5 Dariya News

क्षय रोग से ग्रसित लोगों की पहचान करने की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 21-Aug-2013

जिला में क्षय रोग से ग्रसित लोगों की पहचान करने की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत ऐसे रोगियों को चयनित कर उनका इलाज किया जा रहा है। टीबी की रोकथाम के लिए शुरू किए गए पायलट प्रोजेक्ट की रिपोर्ट तैयार कर ली है। इस रिपोर्ट को केंद्र को भेजा है। टीबी बीमारी की रोकथाम के लिए देश के चार राज्यों हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक तथा पश्चिम बंगाल में इसी वर्ष जनवरी माह में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया था। इस दौरान टीबी के रोगियों को चयनित कर उनका पूरा इलाज किया जाना था। इसके चलते शुरू किए गए। इस प्रोजेक्ट के तहत जिला में अच्छे  परिणाम सामने आए हैं। इस प्रोजेक्ट के शुरू होने के बाद क्षय रोग के रोगियों की पहचान करने में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। केंद्र सरकार की टीम ने दो बार आकर यहां से रिपोर्ट ली है, अब बहुत जल्द चारों राज्यों की रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद केंद्र सरकार क्षय रोग उन्मूलन के लिए एक अभियान छेड़ने वाली है। जानकारी के अनुसार पालयट प्रोजेक्ट के तहत टीबी यूनिट खंड स्तर पर स्थापित किए गए हैं। जिसमें खंड चिकित्सा अधिकारी इस प्रोजेक्ट पर नजर रखेंगे। उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा ने बताया कि प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद रोगियों की पहचान करने की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। बीमारी की रोकथाम में काफी सहायता मिल रही है।