5 Dariya News

रक्तदान में बढ़चढ़ कर भाग लें युवा : लखनपाल

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

हमीरपुर 20-Aug-2013

मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि रक्तदान पुण्य का कार्य है तथा युवाओं को रक्तदान शिविरों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए ताकि जरूरतमंदों को समय पर अस्पताल में रक्त उपलब्ध हो सके। मुख्य संसदीय सचिव मंगलवार को हमीरपुर के टाउन हाल में राजीव गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इससे पहले मुख्य संसदीय सचिव ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्वांजलि भी दी।उन्होंने कहा कि मानव रक्त की आपूर्ति केवल मानव रक्त ही कर सकता है। रक्त की आपूर्ति के लिए रक्तदान की निरंतर आवश्यकता है। रक्त को लंबे समय तक सुरक्षित नहीं रखा जा सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को नियमित तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि ब्लक बैंक में समुचित मात्रा में रक्त उपलब्ध हो सके। 

मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को घर द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है, इसी कड़ी में राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा के तहत 50 अतिरिक्त एंबुलेंस जोड़ कर इसे और सुदृढ़ किया गया है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए 7750 आशा कार्यकर्ताओं को मानदेय के आधार पर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार द्वारा किशोरावस्था में स्वास्थ्य सुधार लाने के दृष्टिगत ‘आयरन फोलिक एसिड सप्लिमेंट कार्यक्रम’ भी आरम्भ किया गया है ताकि बच्चों में खून की कमी को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि ‘राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम’ के अन्तर्गत गम्भीर एवं संक्रामक बीमारियों से ग्रसित सभी स्कूली बच्चों को  नि:शुल्क उपचार सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है।एपीएमसी के चेयरमैन प्रेम कौशल, कांग्रेस के महासचिव सुनील शर्मा, कांग्रेस के प्रवक्ता दीपक शर्मा, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेश ठाकुर, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया, पूर्व विधायक मंजीत डोगरा, केसीसीबी के निदेशक अनिल वर्मा, पीसीसी डेलिगेट सुरेश कुमार, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष राकेश रानी, सेवादल के जगजीत ठाकुर, हिमफेड के सदस्य आरसी डोगरा, युवा कांग्रेस के बबलू ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त किए गए।