5 Dariya News

कुलदीप कुमार ने प्रधानों को चैक वितरित किए

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

ऊना 20-Aug-2013

पूर्व मंत्री व चिंतपूर्णी के विधायक कुलदीप कुमार ने आज अंब विश्राम गृह में आयोजित कार्यक्रम में मुयमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित तीन पंचायतों के चार गांवों को 10 - 10 लाख रूपए के चैक प्रदान किए। इनमें मंदोली व लडोली पंचायत के अलावा लोहारा अप्पर पंचायत के तहत आने वाले दो गांव शामिल हैं। अनुसूचित जाति बहुल इन गांवों को आदर्श गांवों के रूप में विकसित करने का एलान भी कुलदीप कुमार ने किया। इस अवसर पर डीसी अभिषेक जैन व एसडीएम सुखदेव सिंह भी उपस्थित थे।

उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा गैर जनजातीय विधानसभा क्षेत्रों में मुयमंत्री आदर्श ग्राम योजना नाम से एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की गई है जिसके तहत हर विधानसभा क्षेत्र के 2 गांवों का चयन सर्वांगीण विकास के लिए किया जाता है। इन गांवों को 10 लाख रूपए की राशि विकास कार्यों के लिए प्रदान की जाती है। न्यूनतम 40 प्रतिशत अनुसूचित जाति की संया और कम से कम 200 की आबादी वाले गांवों का चयन इस योजना के तहत किया जाता है। उन्होंने बताया कि जिला ऊना के 5 विधानसभा क्षेत्रों में 2 वर्षों के लिए 20 गांवों का चयन किया गया है और सरकार द्वारा 2 करोड़ रूपए की राशि भी जारी कर दी गई है।