5 Dariya News

गौ-सरंक्षण एवं गौ-संवर्धन को लेकर जल्द ही एक विधेयक लाया जाएगा : औमप्रकाश धनखड़

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ 29-Dec-2014

हरियाणा के कृषि, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री औमप्रकाश धनखड़ ने कहा है कि गौ-सरंक्षण एवं गौ-संवर्धन को लेकर जल्द ही एक विधेयक लाया जाएगा।चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि गौ-सरंक्षण का मुद्दा उनके चुनावी घोषणा पत्र में भी शामिल था, इसलिए भाजपा सरकार अपने इस वायदे पर गंभीरता से विचार कर रही है।उन्होंने कहा कि कडे़ कानून बनाकर गौ-सरंक्षण को सुनिश्चित किया जाएगा लेकिन इसके साथ ही गौ-संवर्धन के भी उपाय करने होंगे क्योंकि गौवंश को केवल गौशाला में रखकर या घर लाकर नही बचाया जा सकता। श्री धनखड ने कहा कि इसके गौ-अभियारण्य बनाने पडेंगे तथा गौचरान भूमियों का भी संरक्षण करना होगा।उन्होंने कहा कि पर्याप्त गौचरान भूमि न होने से केवल गायों की संख्या ही नही बल्कि भेड़-बकरियों की भी संख्या में कमी आई है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवनकाल में कम से कम एक गाय का पालन-पोषण करना चाहिए।इसके साथ ही उन्होंने युवा उद्यमियों से भी गौ-संवर्धन के क्षेत्र मे आगे आने को कहा, ताकि गौवंश से प्राप्त पदार्थ जैसे दूध व दही इत्यादि को एक ब्रांड के तौर पर बाजार में उतारा जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश 7 प्रतिशत बागवानी और 93 प्रतिशत कृषि के अधीन है। बागवानी के फायदों का जिक्र करते हुए श्री धनखड ने कहा कि हमारे किसानों को अब परंपरागत खेती की बजाय बागवानी को अपनाना चाहिए क्योंकि इसमें मुनाफा काफी ज्यादा है।

बागवानी को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी पॉलीहाउस व ड्रिप-सिंचाई जैसी प्रणालियों पर काफी सब्सिडी देती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की समीपता का फायदा हमारे किसानो को उठाना चाहिए और इस दिशा में वे चाहते है कि दिल्ली के हर बाजार में हरियाणा-फ्रेश नाम से एक आउटलेट हो।वाड्रा लैंड डील के संदर्भ में पूछे गए प्रशन के जबाब में उन्होंने कहा कि इस बारे में संबधित विभाग कार्रवाई कर रहे है। कांग्रेस विधायक दल की नेता द्वारा कुछ पुराने कांगे्रसियो, जो अब भाजपा में है, के संदर्भ में दिए ब्यान पर बोलते हुए श्री धनखड ने कहा कि दर्द का रिश्ता अलग ही होता है। एक अन्य सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि दस वर्ष तक सत्ता में रहने वाले नेता अब सभी घोषणाओं को एक महीने में पूरा करने की बात कर रहे है। विभिन्न विभागों में होने वाले तबादलों के संदर्भ में श्री धनखड ने कहा कि ये तबादले व्यवस्था में बेहतरी के लिए किए जा रहे है। जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया है इसलिए वर्क-कल्चर को बदला जा रहा है और इसका असर भी दिखाई देना शुरू हो गया है।