5 Dariya News

भाजपा सरकार स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने के लिए कटिबद्ध है : औम प्रकाश धनखड़

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ़ 27-Dec-2014

भाजपा सरकार स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने के लिए कटिबद्ध है और इस दिशा में केन्द्र सरकार एक रिपोर्ट तैयार कर रही है ताकि जल्द से जल्द किसानों को कृषि की पैदावार का लाभप्रद मूल्य दिया जा सके। केन्द्र सरकार स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करके किसानों की बरसों पुरानी मांग को पूरा करने का कार्य करेगी।यह बात हरियाणा के कृषि मंत्री  औम प्रकाश धनखड़ ने आज किसानों के एक डेलीगेशन, जो खाद की कमी को लेकर उनसे मिलने आया हुआ था, के समक्ष कही। वे आज प्रातः 10:30 बजे गुड़गांव में आयोजित एक समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे।धनखड़ ने कहा कि हरियाणा में खाद की कमी नहीं है। केन्द्र सरकार ने 11 लाख टन यूरिया प्रदेश सरकार को अलॉट किया है जिसे प्रदेश के 3000 केन्द्रों पर रोजाना किसानों को निर्बाध रूप से बांटा जा रहा है। 

भाजपा सरकार किसानो के हितों के लिए सजग है। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद, बीज व दवाईयों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इसलिए पूरे देश में सबसे अधिक हरियाणा में खाद की अलॉटमेंट तीन बैग प्रति एकड़ के हिसाब से एलोकेशन की गई है और फिर भी अगर कहीं किसानों को कोई समस्या आती है तो वे सीधे तौर पर कृषि मंत्री से बात कर सकते है उनकी समस्या को शीघ्र हल किया जाएगा।उन्होंने किसानों को यह भी आश्वासन दिलाया अब प्रदेश मे नहरी पानी की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और बिजली की कमी से किसी किसान की फसल सूखने नहीं दी जाएगी। किसानों को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति दी जाएगी। दक्षिणी हरियाणा में जहां नहरी पानी कम है बिजली पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाने पर दक्षिणी हरियाणा को विशेष तौर पर इसका लाभ होगा।