5 Dariya News

134-ए के तहत गरीब आदमी के बच्चों के दाखिले को सुनिश्चित किया जाएगा : राम बिलास शर्मा

5 दरिया न्यूज

सिरसा 27-Dec-2014

हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि 134-ए के तहत गरीब आदमी के बच्चों के दाखिले को सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के बाद अध्यापकों के तबादलों पर विचार किया जाएगा क्योंकि परीक्षा परिणाम का मुद्दा अध्यापकों की एसीआर से जुड़ता है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हर जिले में एक-एक मॉडल स्कूल बनाया जाएगा जिसमें सभी विषयों के गुणवत्ता वाले अध्यापक लगाए जाऐंगे।उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रदेश में अच्छे संस्कार व संस्कृति की शिक्षा प्रणाली लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किये जाएंगे। स्कूलों में अच्छे इंन्फ्रास्ट्रक्चर व अध्यापक नियुक्त किये जाऐंगे।

शिक्षा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में शिक्षा का व्यापारीकरण हुआ था। सरकारी स्कूलों में अनुसूचित जाति-जनजाति, गरीब व मजदूर वर्ग के लोगों के बच्चे ही आते थे। लोगों में एक धारणा बन गई थी की निजी स्कूलों मे अच्छी पढ़ाई गुणवत्ता पूर्वक होती है लेकिन उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस धारणा को बदलने के लिए अच्छी शिक्षा लागू करने पर वचनबद्ध है। सर्दी की समस्या के चलते पूरे प्रान्त में दो-तीन दिन के लिए स्कूल बन्द भी किये गए थे। पिछली सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती में अनियमित्ता बरती गई। इसलिए वर्तमान भाजपा सरकार ने शिक्षक भर्ती बोर्ड खत्म किया है।