5 Dariya News

पंजाब सरकार द्वारा तीन नए रेलवे ओवर ब्रिजों का निर्माण शीघ्र -शरणजीत ढिल्लों

मलेरकोटला, गोबिन्दगढ़ और पटियाला में बनेगें नए रेलवे ओवर ब्रिज

5 दरिया न्यूज

चण्डीगढ़ 08-Aug-2013

पंजाब सरकार द्वारा स्वीकृत किये गये तीन नए रेलवे ओवर ब्रिजों का निर्माण इसी वर्ष अक्तूबर माह में शुरू हो जाएगा और इन तीन पुलों के निर्माण पर लगभग 94.18 करोड़ रूपये खर्च आएगा। इस बात की जानकारी देते हुए पंजाब के लोक निर्माण मंत्री स. शरणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि राज्य के उप मुख्यमंत्री स. सुखबीर सिंह बादल की विकासमुखी पहुंच के कारण पंजाब में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए करोड़ों रूपये का निवेश किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य के लोगों की सुविधा को मुख्य रखते हुए और यातायात को ओर सुचारू बनाने के लिए बड़े शहरों और शहरों में आवश्यक रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जाए की योजना बनाई गई है। जिसके तहत कुल 94.18 करोड़ रूपये की लागत से मलेरकोटला में रायकोट रोड़ पर 34 करोड़ की लागत से, गोबिन्दगढ़ में तीस करोड़ की लागत से और नार्दन बाईपास पटियाला में 30.18 करोड़ की लागत से क्रमश: एक -एक रेलवे ओवर ब्रिज बनाया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि इन प्रोजैक्टों की टैण्डरों आदि की प्रारम्भिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है और इन पुलों का निर्माण अक्तूबर 2013 में शुरू हो जायेगा। उन्होंने बताया कि इन तीनों पुलों को पूरा करने का समय 18 माह निश्चित किया गया है।ढिल्लों ने बताया कि 34 करोड़ की लागत से कपूरथला में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण आरम्भ हो चुका है, जिसको दिसम्बर 2014 तक पूरा करनेे का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 111.80 करोड़ की लागत से पांच रेलवे ओवर ब्रिज गुरने, खन्ना में खन्ना-ललहेड़ी मार्ग पर, मुकेरियां, छाजली में सुनाम- लहरा मार्ग पर ओर साहनेवाल में बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन पांच रेलवे ओवर ब्रिजों का 85 से 90 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है और आगामी 6 से 8 महीनों में समूचा कार्य पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य की अकाली भाजपा सरकार शहरी क्षेत्रों में यातायात की बढ़ रही समस्या को हल करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंन आगे कहा कि पंजाब की अकाली भाजपा सरकार द्वारा अपने पिछले कार्यकाल दौरान 564.95 क रोड़ रूपये की लागत से कुल 33 रेलवे ओवर/अंडर ब्रिजों का निर्माण किया जा चुका है।