5 Dariya News

भाजपा, पीडीपी के बीच बातचीत जारी

5 दरिया न्यूज

श्रीनगर 26-Dec-2014

जम्मू एवं कश्मीर में सरकार गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के बीच शुक्रवार को भी बातचीत होने की संभावना है। भाजपा के शीर्ष सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि गुरुवार को भाजपा महासचिव राम माधव और पीडीपी के वरिष्ठ नेता व सांसद मुजफ्फर हुसैन बेग के बीच श्रीनगर में दो चरण वार्ता हुई। भाजपा सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, "बातचीत अनिर्णायक रही। यह आगे भी जारी रहेगी।"पीडीपी सूत्रों ने बताया कि पार्टी भाजपा के साथ साझा कार्यक्रम पर बातचीत कर रही है। 

पीडीपी सूत्रों ने बताया, "हमें अपने भविष्य के सहयोगियों से जुड़ने से पहले एक साझा कार्यक्रम को स्पष्ट करना है।"पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने एकबार फिर कहा है कि उन्होंने भाजपा के किसी भी नेता से गठबंधन को लेकर मुलाकात नहीं की है। बडगाम सीट से चुनाव जीतने वाले नेशनल कांफ्रेस के नेता सैयद राहुल्ला ने गुरुवार को कहा था कि भाजपा के साथ गठबंधन कश्मीर की जनता और पार्टी के हित के खिलाफ होगी। राहुल्ला का बयान उन खबरों के बीच आया है जब ऐसी अटकलें थीं कि भाजपा और नेशनल कांफ्रेंस राज्य में गठबंधन सरकार बनाने को लेकर समझौता करने के बिल्कुल करीब है।