5 Dariya News

कश्मीर में पीडीपी, भाजपा के बीच कांटे की टक्कर

5 दरिया न्यूज

श्रीनगर 23-Dec-2014

जम्मू एवं कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इतिहास बनाने जा रही है। राज्य विधानसभा की 87 सीटों के लिए पांच चरणों में हुए मतदान के बाद मंगलवार को शुरू हुई मतगणना के शुरुआती रुझानों में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) आगे चल रही है, जबकि भाजपा उसके ठीक पीछे है। धानसभा की 74 सीटों पर मिले शुरुआती रुझानों के मुताबिक, पीडीपी 31 सीटों पर आगे है, जबकि भाजपा 21 सीटों पर आगे चल रही है। सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार केवल 15 सीटों पर आगे हैं, जबकि कांग्रेस केवल छह सीटों पर आगे है।प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर की राजनीति में यह चुनाव भाजपा के लिए महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने राज्य में जबरदस्त चुनाव प्रचार किया था। इसने 44 सीटें जीतने का दावा किया था और राज्य में पहली बार अपने बलबूते सरकार बनाने की बात कही थी।अधिकतर एग्जिट पोल में जम्मू एवं कश्मीर में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलने की बात कही गई है।जो उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, उनमें पीडीपी के नेता व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद अनंतनाग से, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सोनावर से और उप मुख्यमंत्री तारा चंद छांब से प्रमुख हैं।