5 Dariya News

गौसरंक्षण व गौ सवंर्धन कानून शीघ्र ही लाया जाएगा : ओमप्रकाश धनखड़

5 दरिया न्यूज

बहादुरगढ़ 21-Dec-2014

हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने आज कहा कि शीघ्र ही गौसरंक्षण व गौ सवंर्धन कानून लाया जाएगा जिसमें इस बात का खास ध्यान रखा जाएगा कि गौसंवर्धन को युवाओं से जोड़ा जाए। देश-प्रदेश में गौसंवर्धन से ही गौमाता की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।धनखड़ आज बहादुरगढ़ उपमंडल के गांव सांखौल में स्थित पीडि़त गौसेवा केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गाय के दुध से निर्मित उत्पाद को अर्थव्यवस्था से जोड़ना गौसरंक्षण के लिए अहम है। इसके लिए  गौसेवकों, गौशालाओं सहित प्रदेश की जनता से सुझाव मांगे  गए हैं। उन्होंने अपने स्वैच्छिक कोष से पीडि़त गायों की सेवा के लिए दो लाख 51 हजार रूपये देने की घोषणा भी की।इस अवसर विधायक नरेश कौशिक, गौशाला के स्वामी कालीदास, स्वामी परम चैतन्य, राजपाल शर्मा, राधेश्याम काबरा, यशपाल गांधी, ब्रहमजीत आर्य, विनोद कुमार सहित काफी सख्यां में गौभक्त और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।