5 Dariya News

हलके की हर समस्या का समाधान होगा : कल्याण

घरौंडा के विधायक ने अपने धन्यवादी दौरे के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी

5 दरिया न्यूज (प्रवीण कौशिक)

घरौंडा 18-Dec-2014

घरौंडा के विधायक कल्याण ने कहा कि उनके हलके की हर समस्या का समाधान तो होगा ही साथ में हलके का विकास भी कराने में कोई कौर कसर नही छोड़ी जाएगी। श्री कल्याण आज अपने धन्यवादी दौरे के दौरान हलके के गांव के गांव शेखपुरा, सुहाना, रसूलपुर कलां, खेडा और छपरा में आयोजित सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने उन्होंने सब से पहले इन सभी गांव के लोगों का उन्हें विधायक बनाने पर आभार व्यक्त किया और लोगों की समस्याएं सुनी और अधिक्तर समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया। विधायक ने इस मौके पर लोगों को  संबोधित करते हुए कहा कि उनका पहला उदेश्य हलके का चहुमुखी विकास करना है और इसी के साथ हलके की हर समस्या समाधान करना है। इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्या सुनते ही मौके पर अधिकारियों को इनका हल करने के निर्देश दिए। गांव शेख पुरा के लोगों ने विधायक से मांग की कि गांव में जो सरकारी स्कूल है उसका दर्जा बढ़वाया जाए, ताकि गांव के बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए शहर में न जाना पड़े। इस पर विधायक ने तुंरत जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश कि गांव शेखपुरा के स्कूल का केस तैयार सरकार को भेजा जाए, ताकि जल्द से जल्द स्कूल का दर्जा बढ़वाया जा सकें। 

इसके अलावा इसी गांव के लोगों ने विधायक से मांग की है कि गांव के बाहर मेरठ रोड़ पर बस ठहराव के लिए बस क्यू शैल्टर बनवाया जाए और इस रूट पर चलने वाली सभी बसों को इस शैल्टर पर रूकने के निर्देश दिए जाए, ताकि किसी भी ग्रामीण को यात्रा करने में किसी भी परेशानी न उठानी पड़े। इस पर विधायक ने रोडवेज विभाग के महाप्रबंधक को आदेश दिए कि गांव के लोगों की इस समस्या का भी जल्द से जल्द समाधान किया जाए। इसके अलावा गांव रसूल पूर में केंद्र सरकार द्वारा गांव के जोहड़ के किए गए सौंदर्यकरण का निरीक्षण किया और इस कार्य का उन्होंने जोरदार तरीक से प्रशांसा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा गांव में बनाए गए थ्री पोंड सिस्टम से न केवल गांव में गंदगी दूर हो रही है, बल्कि गांव के लोगों को स्वच्छ वातावरण भी मिल रहा है और इस योजना के तहत पूरे हलके प्रत्येक गांव में इसे लागू करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस गांव में भी विधायक ने लोगों का आभार व्यक्त किया। अन्य गांव में भी विधायक ने अपने धन्यवादी दौरे के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना व उन्हें मौके पर ही समाधान किए जाने के निर्देश दिए। 

विधायक ने गांव में फिरनी, गली नाले व सड़कों की समस्याओं को जल्द ठीक करने के आदेश दिए। उन्होंने इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा हलके के गांव कुटेल में मेडिकल कालेज बनाए जाने की घोषणा के लिए धन्यवाद किया और कहा कि भाजपा की सरकार प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित करेंगी, जिस के लिए नई नई योजनों को बनाया जा रहा है और इन्हें जल्द से जल्द लागू करने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक के साथ पंचायती राज के एक्सईएन रामफल, एसडीओ पंचायती राज केजी गोयल, बीडीओ करनाल अशोक चिकारा, एसडीओं लोग निर्माण विभाग के गौरव कंसल, एसडीओं पंचायत राज करनाल नरेश राठी सहित गांव सुहाना के पूर्व सरंपच हरी सिंह, जयप्रकाश सरंपच रसूलपूर, पूर्व सरंपच मेवा सिंह, नंबरदार सतीश कुमार, राकेश सांगवान, शकील खान, जगबीर सिंह पंच, देवी चंद, रोशन, बनवारी नंबरदार, परमाल, सतपाल सहित मान सिंह भी उपस्थित थे। इस दौरान इन सभी गांव के लोगों ने विधायक के यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया।