5 Dariya News

पंजाब के राज्यपाल ने जस्टिस सिआवकस जाल वजीफदार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस के रूप में शपथ दिलाई

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ़ 15-Dec-2014

पंजाब के राज्यपाल और यू.टी. चण्डीगढ़ के प्रशासक शिवराज वी.पाटिल ने आज जस्टिस सिआवकस जाल वजीफदार को राजभवन में एक साधारण परन्तु प्रभावशाली समारोह में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस के रूप में शपथ दिलाई। हरियाणा के राजपाल कप्तान सिंह सोलंकी, पंजाब के मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर भी इस अवसर पर मौजूद थे।इससे पहले पंजाब के मुख्य सचिव श्री सर्वे कोैशल ने माननीय राज्यपाल से शपथ ग्रहण समारोह शुरू करने की आज्ञा मांगी और जस्टिस मजीफदार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का कार्यकारी चीफ जस्टिस नियुक्त करने का नोटिफिकेशन पढ़ा।इस शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित शख्शियतों में अन्य के अतिरिक्त माननीय सुप्रीम कोर्ट के भूतपूर्व जज जस्टिस अशोक भान, जस्टिस एच एस बेदी, जस्टिस एस एस निझर, हाई कोर्ट के भूतपूर्व चीफ जस्टिस एस एस सोढी, पंजाब के खाद्य एवं सिविल आपूर्ति मंत्री आदेश प्रताप सिंह कैंरों, पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के कई मोैजूदा व सेवा निवृत जज, कानूनी पेशे से जुड़े प्रसिद्ध व्यक्ति, पंजाब, हरियाणा और यू टी चण्डीगढ़ से चोटी के सिविल व पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर कार्यकारी चीफ जस्टिस के पारिवारिक सदस्य भी उपस्थित थे।शपथ ग्रहण समारोह की समाप्ति पंजाब पुलिस के बैंड द्वारा राष्ट्रीय गान की धुन बजाए जाने से हुई।