5 Dariya News

परमात्मा के नाम की बजाए परमात्मा की जानकारी को ही महत्व : नन्द कौर बुआ जी (कनाडा)

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ़ 15-Dec-2014

संसार में परमात्मा को अनेकों नामों से पुकारा जाता है लेकिन धार्मिक ग्रन्थों के अनुसार परमात्मा के नाम की बजाए परमात्मा की जानकारी को ही महत्व दिया गया है ये उद्गर सैक्टर 30-ऐ में स्थित सन्त निरंकारी सत्संग भवन में कनाडा से आई सन्त निरंकारी मण्डल की प्रचारिका श्रीमति नन्द कौर जी जो कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की बुआ जी है ने यहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। नन्द बुआ जी ने आगे कहा कि इस सारी सृष्टि की रचना करने वाला परमात्मा ही है क्योंकि सूरज, चान्द, सितारे, धरती, अग्नि, पानी सभी इसी के हुक्म में ही रहते हैं, इसलिए इन्सान का जन्म-मरण भी इस परमात्मा के हाथ में होता है और यह परमात्मा ही सारे ब्राह्मण्ड की सर्वोत्तम शक्ति है । इसलिए हर इन्सान को परमात्मा का भय होना चाहिए लेकिन यह तभी संभव है यदि वह जीते-जी इस परम पिता परमात्मा की जानकारी प्राप्त कर ले जो कि केवल वर्तमान सत्गुरू की शरण में आकर ब्रह्मज्ञान प्रदान करके ही हो सकती है। जैसा कि धार्मिक ग्रन्थों में भी हमें पढ़ने को मिलता है ।इससे पूर्व श्रीमति भगवान देवी नन्दवानी जी ने यहां की सर्वत्र साधसंगत की ओर से फूलों की माला डाल कर श्रीमति नन्द बुआ जी का स्वागत किया