5 Dariya News

पुलिस की लापरवाही से हुई चोरी: महेश्वर

पिछली चोरी की भी नहीं हुई पूरी जांच

5 दरिया न्यूज (धर्मचंद यादव)

कुल्लू 10-Dec-2014

भगवान रघुनाथ के छड़ीबरदार एवं कुल्लू सदर के विधायक महेश्वर सिंह ने घटना के दूसरे दिन भी पुलिस पर आरोप लगाते हुये कहा कि अगर पुलिस ने सुरक्षा मुहैया करवाई होती तो मंदिर में दूसरी बार चोरी नहीं होती। मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि चोरी की पिछली घटना की पुलिस ने सही ढंग सेजांच की होती और उसके बाद मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई होती तो हमारे अधिष्ठाता भगवान रघुनाथ आज हमारे बीच होते। महेश्वर सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने पिछली चोरी की जांच को आगे न बढ़ाते हुये उसे बीच में ही बंद कर दिया था। जबकि उन्होंने पुलिस से जांच को आगे बढ़ाने की अपील की थी लेकिन पुलिस इसको लेकर गंभीर नहीं दिखी। जिसके चलते अब दूसरी बार मंदिर में चोरी की वारदात हुई है। उन्होंने दावा किया कि पिछली चोरी की के पुलिस को कुछ सुराग मिल गये थे लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस द्वारा जांच आगे बढ़ाना किसी की समझ नहीं आया है। उन्होंने कहा कि जिस तकनीक का चोरी करने के लिए चोरों ने सहारा लिया है उससे ऐसा लगता है कि चोरी करने वाले वही व्यक्ति हैं जिन्होंने पहले वाली चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

गश्त बढ़ाने की मांग भी की थी

उन्होंने कहा कि हालांकि उन्होंने मंदिर में पुलिस सुरक्षा की मांग की थी और अगर पुलिस तैनात नहीं हो सकती थी ऐसे में होमगार्ड तैनात करने का भी प्रस्ताव दिया था। लेकिन पुलिस प्रशासन ने इस मसले पर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया। लिहाजा, ऐसे में उन्होंने पुलिस गश्त बढ़ाने के लिए भी एसपी कुल्लू से गुजारिश की थी उसके बावजूद भी गश्त नहीं बढ़ाई गई। जिसका चोरों ने लाभ उठाते हुये मंदिर में फिर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया।