5 Dariya News

प्लास्टिक उद्योग पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन

5 दरिया न्यूज

नई दिल्ली 08-Dec-2014

रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने प्लास्टिक प्रसंस्करण उद्योग से अनुसंधान एवं विकास तथा नवाचारों पर ज्यादा ध्यान देने का आग्रह किया। सोमवार को नई दिल्ली में प्लास्टिक प्रसंस्करण उद्योग के लिए एक राष्ट्रीय सम्मेलन 'नए क्षितिज' का उद्घाटन करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि इस काम में निरंतर विकास के लिए सरकार उनकी निरंतर सहायता करेगी।उन्होंने कहा कि प्लास्टिक इजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी केन्द्र संस्थान - सिपेट - द्वारा स्थापित प्लास्टिक पार्कों से लाभ उठाया जाना चाहिए। यह सम्मेलन फिक्की ने भारत के प्लास्टिक प्रसंस्करणकर्ता संगठन और भारत सरकार के रसायन एवं पेट्रो केमिकल्स विभाग के सहयोग से आयोजित किया है।

स्वागत भाषण में फिक्की अध्यक्ष सिद्धार्थ बिड़ला ने राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में इस उद्योग द्वारा निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारत सरकार द्वारा इस उद्योग को विशेष महत्व दिए जाने और मेक इन इंडिया अभियान की सराहना की।इसी संदर्भ में उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि इसके परिणामस्वरूप सकल घरेलू उत्पाद में 7-8 प्रतिशत वृद्धि अगले 12 से 18 महीनों के दौरान दिखाई देगी।रसायन एवं पेट्रो केमिकल विभाग के सचिव सुरजीत कुमार चौधरी ने प्लास्टिक उद्योग के निरंतर विकास की पैरवी की और कहा कि इस संदर्भ में पर्यावरण और कचरा प्रबंधन की विशेष चिंताओं का ध्यान रखा जाना चाहिए।इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने टाटा रणनीतिक प्रबंधन समूह द्वारा तैयार भारतीय प्लास्टिक प्रसंस्करण उद्योग पर एक विशेष पत्र भी जारी किया।सम्मेलन दो दिन चलेगा। इसमें भारत में प्लास्टिक उद्योग के विकास तथा संभावनाओं पर आगे विचार किया जाएगा।