5 Dariya News

घरौंडा कॉलेज में बीए, बीकॉम में सीटें खाली

दाखिले के लिए बच्चे नहीं दिखा रहे रुचि

5 दरिया न्यूज(प्रशांत प्रवीण कौशिक)

घरौण्डा 26-Jul-2013

ग्रामीण क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय में इस बार बच्चे दाखिला लेने में बहुत कम रुचि दिखा रहे हैं। कॉलेज में अभी तक आधी सीटें खाली पड़ीं हैं। सीटें नहीं भरने पर कॉलेज के प्राचार्य ने दाखिला लेने के लिए समय अवधि और बढ़ा दी है। इसके साथ दस जमा दो में कंपार्टमेंट वाले विद्यार्थियों को अवसर देने का भी निर्णय लिया गया है। गांव अराईपुरा के पास स्थित घरौंडा के राजकीय महाविद्यालय में इस बार छात्र-छात्राओं ने बहुत कम दाखिला लिया है। कॉलेज में दाखिला कम होने के कारण स्टाफ के लिए काफी दिक्कतें हो रही हैं। बीए प्रथम वर्ष में 300 सीटें है, लेकिन अभी तक 150 सीटें ही भर पाई हैं। बीकॉम में 80 सीटों में से कई सीटें खाली पड़ीं हैं। महाविद्यालय की ओर से कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए पहले भी बच्चों को मौका दिया गया था लेकिन फिर भी सीटें पूरी नहीं भर पाई है। कॉलेज में प्रवेश करने का एक मौका और प्रदान किया गया है। कॉलेज प्राचार्य ने बच्चों को दोनों कक्षाओं में प्रवेश लेने के लिए समय अवधि बढ़ा दी है। अब छात्र-छात्राएं लेट फीस के साथ प्रवेश ले सकते हैं। कॉलेज प्राचार्य एसके गुप्ता बताया कि राजकीय महाविद्यालय में प्रथम बीए व बीकॉम की काफी सीटें खाली हैं और कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए सीमा अवधि बढ़ा दी गई है।