5 Dariya News

अब टोल टैक्स व समय बचाने के चक्कर में गांवों से गुजरने लगे वाहन,ग्रामीण हुए परेशान

5 दरिया न्यूज (प्रवीण कौशिक)

घरौंडा 07-Dec-2014

भारी भरकम टोल टैक्स व समय से बचने के लिए लोगों ने ग्रामीण क्षेत्रों के रास्तों को अपनाना शुरू कर दिया है जिसके कारण गंावों उडती धूल व नोएस प्र्रदुषण के कारण ग्रामीणों मे बैचेनी है। बसताड़ा चौक के पास लगे टोल प्लाजा पर भारी भरकम टैक्स वाहन चालकों के सिरदर्द बन रहा है।  करनाल जाने के लिए टोल ज्यादा व पट्रोल सस्ता पडता है ऐसा मानना है वाहन चालकों का। साथ ही लम्बे समय तक लाईनों मे लगना पडता है सो अलग। ग्रामीण क्षेत्र से वाहनों के आवागमन से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगभग एक सप्ताह पहले नीलोखेड़ी के पास लगा टोल टैक्स तबदील करने बसताड़ा चौक के पास लगा दिया है। टोल टैक्स पर वाहन चालकों को पूरी सुविधा देना तो दूर की बात है। लेकिन भरकम टोल टैक्स वसूलना शुरू कर दिया है। 

टोल टैक्स पर अव्यवस्थाओं का आलम होने से हर समय टोल पर जाम की स्थिति बनी रहती है। वाहनों चालकों को टोल पर टैक्स की अदायगी के समय लगभग दो से तीन मिनट लग रहे हैं। इससे टोल पर हर समय लंबी लाइन लगी रहती है। इससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालकों ने अपना समय व टैक्स बचाने के लिए गांवों के रास्ते अपनाने शुरू कर दिए हैं। वाहन चालक करनाल जाने के लिए बसताड़ा व कुटेल, हसनपुर व झींवरहेड़ी के रास्ते से होकर हाईवे पर पहुंच रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र से वाहनों के आवागमन होने से ग्रामीणों को परेशानी आनी शुरू हो गई है। वाहनों के गुजरने के कारण सारा दिन धूल उड़ती रहती है। वहीं सड़कों पर बच्चों का खेलना भी बंद हो जाएगा। ग्रामीण नरेश,राजकुमार,सुरेश,राजू, मोहन लाल ने बताया कि बसताड़ा चौक पर टोल टैक्स लगने के बाद वाहनों ने गांवों से गुजरना शुरू कर दिया है।  जो ग्रामीणों के लिए सिरदर्दी बढ़ गई है।