5 Dariya News

पंजाब की समृद्ध संस्कृति को धुंधला कर रहे कलाकारों को पंजाब सरकार द्वारा चेतावनी

पंजाब - पंजाबियत की रक्षा करने के लिए कहा- सोहन सिह ठण्डल

5 दरिया न्यूज

चण्डीगढ़ 06-Dec-2014

पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को धुंधला कर रहे कलाकारों को कड़े निर्देश जारी करते हुए सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री सोहन सिह ठण्डल ने उनको पंजाब -पंजाबियत की रक्षा करने के लिए कहा। आज यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि पंजाब की संस्कृति पूरे विश्व में प्रसिद्ध है और पंजाबी विशेषकर अपनी समृद्ध संस्कृति के कारण ही विश्व के कौने कौने में अपनी विशेष पहचान बनाए बैठे हैं। उन्होंने कहा कि दु:ख की बात है कि ऐसे समय में कुछ कलाकार स्तर से नीचे गिर कर दो अर्थी शब्दों वाले गीत गा कर सस्ती शोहरत हासिल करने के मार्ग पर चल पड़े हैं और पारिवारिक धागों जैसे भाई-बहन, देवर-भावी, मासी-चाची के रिश्तों को गलत अर्थों के साथ पेश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब संैसर बोर्ड द्वारा पंजाबी गीतकार के वीडियो/आडियो गीतों की जांच की जाएगी और इतराज योग्य दृश्य/शब्दावली पर सैंसर बोर्ड द्वारा कटौती करने के पश्चात ही वीडियो/आडियो चैनल पर दिखाए जा सकेंगें। उन्होंने कहा कि कुछ कलाकारों द्वारा अपने गीतों द्वारा हथियारों और धार्मिक चिन्हों का प्रयोग किया जाता है। इससे आम लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है। उन्होंने कहा कि पंजाब सैंसर बोर्ड का पुन: पुर्न:गठन किया जा रहा है जिसमें संस्कृति से जुड़े प्रसिद्ध कलाकार, बुद्धिजीवी व अन्य माननीय शख्शियतों को शामिल किया जाएगा। उन्होने कहा कि जो कलाकार सैंसर बोर्ड के नियमों की उल्ंघना करेगा उसके विरूद्ध कड़ी कानून अनुसार कार्रवाई की जाएगी।