5 Dariya News

अक्षम व्यक्तियों के लिए 29 व 30 जुलाई को जागरूकता शिविर

5 दरिया न्यूज(वी के उपमन्यु)

धर्मशाला 25-Jul-2013

विकलांग व्यावसायिक पुनर्वास, ऊना के सौजन्य से यहां प्रयास भवन स्थित जिला पुनर्वास केंद्र में 29 एवं 30 जुलाई को शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, कांगड़ा, श्री सी.पॉलरासु ने बताया कि इस जागरूकता शिविर में जिला के रोजगार कार्यालय में पंजीकृत 200 विकलांग व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है। इसके अतिरिक्त जिनका नाम क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं है, ऐसे अक्षम व्यक्ति भी इस शिविर में भाग ले सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि इस शिविर में अक्षम व्यक्तियों को उनकी योग्यता के अनुरूप अपना कारोबार चलाने के लिए उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने बारे जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ऊना में संचालित इस केंद्र द्वारा प्रदेश के विकलांग व्यक्तियों के पुनर्वास के व्यावसायिक प्रशिक्षण, स्वरोजगार एवं रोजगार सहायता के रूप में अहम् भूमिका निभाई जा रही है और इसी कड़ी में जिला के अपंग व्यक्तियों को स्वाबलंबी बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है।उपायुक्त ने जिला के सभी शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों से आग्रह किया है कि वह 29 एवं 30 जुलाई, 2013 को इस जागरूकता शिविर में अनिवार्य रूप से भाग लेना सुनिश्चित करें और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं।