5 Dariya News

बिजली के बकाया बिलों को वसूलने के लिए एक नई नीति बनाने पर विचार : मनोहर लाल

5 दरिया न्यूज

झज्जर 02-Dec-2014

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार बिजली के बकाया बिलों को वसूलने के लिए एक नई नीति बनाने पर विचार कर रही है। इस नीति को बेहतर बनाने के लिए कोई भी व्यक्ति सुझाव दे सकता है। मनोहर लाल ने आज झज्जर के डीआरडीए कांफ्रेंस हॉल में अधिकारियों की बैठक के दौरान यह जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा में बिजली की कोई कमी नहीं है, सरकार 24 बिजली उपलब्ध कराने में सक्षम है लेकिन लोगों को भी यह समझना चाहिए कि जो सुविधा आप ले रहे हैं उसका भुगतान अवश्य करें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासक और शासित वर्ग के बीच की खाई को पाटना होगा और प्रशासनिक व्यवस्था केप्रति जनता के विश्वास को लौटाना होगा। उन्होंने पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासनिक व्यवस्था देने की अपनी प्राथमिकता को स्पष्ट करते हुए कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री खुद को प्रधान सेवक बताकर 18 घंटे कार्य कर रहे हैं तो हम सब भी जनता के सेवक बनकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि मैंने प्रदेश के सात-आठ जिलों में दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी हंै। अपने कार्यों में व्यवधान पडऩे से लोग दुखी हैं और उनका दुख दूर करना हमारा कार्य है। उन्होंने कहा कि मन में सेवा का भाव जागृत करते हुए कार्य करने से संतोष की अनुभूति भी होगी। अधिकारियों व कर्मचारियों को ‘लस्ट फॉर पॉवर-लस्ट फॉर मनी’ के भाव से बचना होगा।

मनोहर लाल ने कहा कि पेंशन वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए हम दो महीने बाद बैंकों के जरिए सामाजिक भत्ता योजनाओं का वितरण करेंगे। ऐसे में प्रशासन सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन-भत्ता योजनाओं के पात्रों के बैंक खाते खुलवाएं। इस व्यवस्था के लिए फिलहाल आधार कार्ड की अनिवार्यता नहीं है। उन्होंने कहा कि आज पहली बैठक में जो भी कमियां सामने आई हैं, उम्मीद है कि दूसरी बार में उनका समाधान हो चुका होगा। हम कल्याणकारी राज्य के उद्देश्य से समाज के पिछड़े व गरीब लोगों को आगे लाने का कार्य पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान झज्जर जिले के विकास से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर भी अधिकारियों से चर्चा की। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से उन्हें झज्जर जिले से संबंधित पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन भी दिखाया गया। मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान झज्जर में नया ट्रीटमेंट प्लांट तथा सॉलिड वेस्ट निपटान की परियोजनाओं को भी मंजूरी प्रदान की। बैठक में कृषि मंत्री श्री ओमप्रकाश धनखड़, बहादुरगढ़ से विधायक श्री नरेश कौशिक, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव, रोहतक मण्डल के आयुक्त श्री राजीव रंजन, आईजी श्री आलोक कुमार रॉय, उपायुक्त डा. अंशज सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश दुग्गल, अतिरिक्त उपायुक्त श्री पुष्पेंद्र सिंह, उपमण्डल अधिकारी(ना) झज्जर सुश्री आशिमा सांगवान, उपमण्डल अधिकारी(ना) बहादुरगढ़ श्री अमरदीप जैन सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।