5 Dariya News

पंजाब सरकार द्वारा नई तीन सौ पांच बसें खरीदी जाएंगी-अजीत सिंह कोहाड़

5 दरिया न्यूज

चण्डीगढ़ 02-Dec-2014

पंजाब सरकार द्वारा वर्ष 2014-15 के दौरान पनबस के लिए नई तीन सौ पांच सामान्य बसों की खरीद की जा रही है। जिससे रोड़वेज के काफिले में 1912 बसों का एक कारवां नजर आएगा जो पहले 1607 का था। यह जानकारी देते हुए आज यहां पंजाब के परिवहन मंत्री अजीत सिंह कोहाड़ ने बताया कि तीन सौ पांच सामान्य बसों के लिए चैसियों की खरीद का कार्य आरम्भ किया जा चुका है जिनमें से 105 बसें 210 एवं 218 वीलबेस और 200 बसें 203 और 205 वीलबेस होंगी। मंत्री ने बताया कि पनबसों की बस बॉडियां लगाने के लिए पनबस द्वारा गत समय में बस बॉडियां प्राईवेट बॉडी बिल्डरों से लगवाने के लिए बस बॉडियों के टैंडर काल किये जाते थे। जिस अनुसार उसी तर्ज पर अब भी पनबसों की तीन सौ पांच सामान्य बसों को बस बॉडियां लगाने के लिए टेंडर काल किये गये हेैं। परन्तु पनबसों की बस बॉडियों की गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए और आम लोगों को आराम दायक सफर सुविधा प्रदान करने हेतू हरियाणा परिवहन से बस बॉडियां लगवाने का निर्णय लिया गया है। जिस अनुसार कार्यालय के द्वारा गठित की गई तकनीकी अधिकारियों की कमेटी द्वारा गुडग़ांव में हरियाणा रोड़वेज इंजीनियरिंग कारपोरेेशन की कार्यशाला की इंस्पैक्षन की गई है। 

जिस अनुसार कमेटी द्वारा रिपोर्ट दी गई है कि यह बॉडी फैवरीकेशन सैल 1987 से चल रहा है। मंत्री ने बताया कि हरियाणा परिवहन के पास 27 वर्ष का एशटी बसें बनाने का अनुभव है एवं इन्होंने बस बॉडियों की बहुत सारी फिटिंग्स आवश्यकता के हिसाब से विकसित कर ली हैं ताकि मुरम्मत का कार्य कम से कम करना पड़े। उन्होंने यह भी बताया कि वह एक माह में लगभग 75 बसें फैबरिकेट कर सक ते हैं और इस समय पनबस के लिए पच्चास बसें प्रतिमाह बना सकते हैं। मंत्री ने बताया कि उपरोक्त के अतिरिक्त पनबस के बोर्ड ऑफ डायरैक्टर द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार पनबस द्वारा दस सुपर इंटगैरल कोच ए बसों की खरीद भी की जानी है। इन बसों की खरीद करने सम्बन्धी कार्रवाई पनबस द्वारा 305 सामान्य बसें आने से आरम्भ होने के बाद की जाएगी।