5 Dariya News

पंजाब सरकार एवं पी एच डी चैंबर संयुक्त तौर पर करवायेंगे पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो

4-8 दिसंबर तक अमृतसर में आयोजित होगा ,मदन मोहन मित्तल द्वारा पुस्तिका ज़ारी

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ़ 02-Dec-2014

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब मदनमोहन मित्तल ने आज उद्योग भवन में पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपों (पी आई टी ई एक्स)-2014 इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की घोषणा की। पी आई टी ई एक्स का बरोशर (पुस्तिका) रिलीज़ करते हुये मित्तल ने कहा कि पी एच डी चैंबर द्वारा किये गये इस उद्यम से उत्तरीय भारत और दक्षिण एशिया के देशों में अंतरराष्ट्रीय व्यापार और आर्थिक सहयोग बढ़ाने में मदद मिलेगी। एक सरकारी प्रवक्ता द्वारा दी जानकारी अनुसार इस अवसर पर दिलीप शर्मा क्षेत्रीय निदेशक पी एच डी चैंबर ने कहा कि यह पंजाब पी आई टी ई एक्स का 9वां अध्याय होगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह उद्यम पी एच डी चैंबर और पंजाब सरकार द्वारा संयुक्त तौर पर 4-8 दिसंबर अमृतसर में आयोजित किया जा रहा है। 

इसमें भाग लेने वाले औद्योगिक संस्थान अपने उत्पाद और सेवाओं को विश्व के ग्राहकों के सामने प्रस्तुत कर सकेंगे। डॉ. अंशु कटारिया कन्वीनर एजूकेशन कमेटी, पी एच डी चैंबर और चेयरमैन आर्यन ग्रुप ऑफ कालजिज ने कहा कि इस अवसर पर सौ अंतरराष्ट्रीय और 250 भारतीय कंपनियां शामिल होंगी। इस अवसर पर संगोष्ठी, कान्फ्रेंस आने वाले व्यापारिक डेलीगेशनों के साथ बातचीत और चर्चा होगी विदेशों से डेलीगेट, मंत्री, उच्च पदाधिकारी भी भाग लेंगे। पाकिस्तान से चैंबर ऑफ कामर्स और इंडस्ट्री के 6 प्रतिनिधि भी भाग ले रहें हैं। रजनीश अरोड़ा उपकुलपति पी टी यू, कर्ण गिलहोतरा, अकाली नेता भी इस अवसर पर उपस्थित थे।