5 Dariya News

जंडियाला गुरू का लोकल बस स्टैंड बना टैक्सी स्टैंड

अमृतसर जाने के लिए नहीं कोई चलती यहॉं से बस

5 दरिया न्यूज (कुलजीत सिंह)

जंडियाला गुरू 29-Nov-2014

जंडियाला गुरू का लोकल बस स्टैंड जो किसी वक्त बसों से भरा रहता था । आज हालात यह हैं कि यहॉं पर केवल टैक्सी ही मिलती है । बतां दे कि यहॉं से कोई रोडवेज की बस भी सीधे अमृतसर जंडियाला के बीच नहीं चलती । यहॉं पर केवल अमृतसर से खडुर साहिब, अमृतसर से शेखफता, जंडियाला से खडूर साहिब और जंडियाला से तरन तारन वाया शेखफता की रूट की बस्से केवल चंद सैंकिड ही रुकती हैं । इस बस्सों का मेन स्टापेज सरांए ओर घास मंडी है । यह बस स्टैंड अब नामात्र बन कर रह गया है । यहॉं से नगर कौंसल द्वारा बस स्टैंड की पर्ची के नाम पर बस वालों से मोटी बस अड्डा फीस वसूल की जाती है । लेकिन यहॉं पर यात्रीयों को मिलने वाली सहुलतें जैसे शोचालय, पीने वाला पानी ओर शैड का प्रबंध नहीं है । जिसके चलते यात्रीयों ओर बस वालों में भी रोष है । क्योंकि अगर नगर कौंसल द्वारा हर साल बस अड्डा पर्ची वसूली के लिए टैंडर निकाले जाते हैं, लेकिन बस अड्डे पर सुविधाएं क्यों नहीं हैं । क्या कहतें हैं अधिकारी: इस सबंध में पत्रकार द्वारा जब नगर कौंसल के अधिकारी ई.ओ. से बात की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया ।  स्थानीय लोगों की मांग है कि यहॉं से अमृतसर के लिए रोडवेज की बस जंडियाला ओर अमृतसर के बीच चलाई जाए ।