5 Dariya News

बिना गुरू के परमात्मा को पाना असंभव है: गुरू राजकुमार

5 दरिया न्यूज (अमित सरोहा/प्रशांत)

इन्द्री/घरौण्डा 22-Jul-2013

कलंदर साहिब दरबार में गुरू पूर्णिमा का पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम गुरू राजकुमार जी का सेवकों ने गुरू पूजन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरू पूजन के बाद एक भण्डारे का आयोजन भी किया गया जिसमेें काफी सख्ंया में सेवकों ने प्रसाद ग्रहण कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की दूआ मांगी। इस अवसर पर गुरू महाराज राजकुमार जी ने श्री राजेश जी को आज से कलंदर साहिब की गद्दी का दायित्व भी सौंप दिया। इस अवसर पर गुरू राजकुमार जी कहा कि बिना गुरू के प्रमात्मा को पाना असंभव है उसकी प्राप्ती के लिये गुरू ही सरल मार्ग है। उन्होंने ने कहा की प्रत्येक व्यक्ति को आध्यात्म, ध्यान, योग व दर्शन की गहराईयों में जाने की आवश्यकता नही है। हम यथा शक्ति, परोपकार एंव जरूरतमंदों की सहायता करते हुये जीवन जी सकते हैं। यही हमें ईश्वर के निकट ले जाने के लिये  काफी है। इस सहजता को अर्जित करने के लिये चिन्तन मनन करने से हमें आत्मबल प्राप्त होता है। उन्होंने अपने सेवकों से कहा कि आज से कलंदर साहिब की गद्दीनसीन श्री राजेश कुमार जी हैं। क्योंकि उन्होंने यह दायित्व इसलिए सौंपा क्योंकि उनका स्वास्थय ठीक नही रहता इसलिए इन्द्री स्थ्ति कलंदर साहिब की दरगाह पर होने वाले सभी कार्य आज से राजेश जी की देख-रेख में संपन्न होगें। इस अवसर पर राजेश जी ने गद्दी का पदभार संभालते हुये सेवकों को आशीर्वाद देते हुये कहा कि उन्हे जो दायित्व सौंपा गया है वह इसे नि:स्वार्थ भाव से दीन-दुखियों के कल्याण के लिए कार्य करेगेंं। इस अवसर पर दरगाह प्रबधंक कमेटी के उपप्रधान सुभाष जिन्दल, राजीव गोयल, सचिव अजमेर सिह, कोषाध्यक्ष पवन गोयल, श्रवण जिन्दल, जय सिंह, पवन कुमार, कुलदीप, योगिन्द्र, सरदार सुरजीत सिह, कर्मसिह, रामप्रकाश, प्रीतम सैनी, प्रवीन कुमार, विजय कंबोज, शिवकुमार, मान सिह, बलबीर सिंह, रामेश्वर, हरिराम,नरेश, श्रवण,उमेश गोयल,सुभाष टीकरी, रामचन्द्र देहरादून, नफेसिंह टीकरी, पवन कुमार, सुरेश गुप्ता नीलोखेड़ी, अशोक कश्यप शामली, कमल चहल, नवल विग, रमेश वोहरा व नाथी राम करनाल सहित काफी सख्ंया में सेवकगण मौजूद रहे।