5 Dariya News

आम आदमी को उनके हक मिलने चाहिए: राजीव

5 दरिया न्यूज (अमित सरोहा/प्रशांत)

इन्द्री/घरौण्डा 22-Jul-2013

उपमंडल के भादसों, सरवन माजरा व खेड़ीजाटान गांव में ग्रामीणों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें समाजसेवी राजीव कुमार रंगीला को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। युवाओं द्वारा उनको शुगर मील से कार्यक्रम स्थल तक सैंकड़ों मोटरसाईकिलों के काफिले के साथ ले जाया गया। कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। भादसों में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिषेक आर्य ने की। वहीं सरवन माजरा में लखपत व खेड़ीजाटान गांव में गुलजार की अगुवाई में कार्यक्रम हुआ।  

राजीव रंगीला ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि वे आम आदमी की लड़ाई लड़ने से कभी पीछे नहीं हटेंगे। आम आदमी को उनके हक मिलने चाहिए। वे एक समाजसेवक है। जनता के हकों की आवाज उठा रहे हैं। वे किसी पार्टी के दम पर चुनाव नहीं लड़ेंगें। उनका मकशद निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करना है। उन्होंने बताया कि जनता के बीच रहकर वह जनता की सेवा करना चाहते हैं। इस दौरान रंगीला ने लोगों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने युवाओं को क्रिकेट व वॉलीवाल के सामान की किट सौंपी। इस मौके पर राजपाल, धर्मसिंह, धर्मबीर, मिक्का सिंह, विक्की, कूकू, हरदीप, श्यामलाल, अनिल, संजीव, आन्नंद, सरवन, विकास, पिंटू, अशोक वर्मा, बलजीत सिंह, लक्ष्मणदास, मांगेराम, सचिन, हरदीप, साहिल, साबरअली व संजयखान सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।