5 Dariya News

अकाली दल, भाजपा साथ लड़ेंगे पंजाब में निकाय चुनाव

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ़ 27-Nov-2014

पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के बीच हाल ही में मतभेद की खबरें आने के बावजूद आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी। दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं की बुधवार रात यहां हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया।

अकाली दल के महासचिव हरचरण बैंस ने कहा कि मौजूदा समझौते के तहत दोनों पार्टियों ने मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। बैंस ने कहा, "दोनों पार्टियों ने स्थानीय स्तर पर सामंजस्य स्थापित करने एवं चुनाव अभियान प्रक्रिया की व्यवस्था संभालने के लिए जिला स्तर पर समन्वय समितियों के गठन का फैसला किया है।"

दोनों पार्टियों के बीच मतभेदों की हालिया रिपोर्ट के संदर्भ में साझा संकल्प में कहा गया है कि वे इन घटिया, निराधार और दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जवाब देंगे।बैठक में कहा गया कि दोनों पार्टियों के बारे में दुष्प्रचार के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है, जो अपना आधार खो चुकी है और जनता द्वारा खारिज किए जाने से पूरी तरह निराश हो चुकी है।बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उप प्रधानमंत्री एवं अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, पंजाब इकाई के भाजपा अध्यक्ष कमल शर्मा और दोनों पार्टियों के कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया।पंजाब में 2007 से अकाली दल और भाजपा की गठबंधन सरकार है, लेकिन पिछले दिनों दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच कुछ मुद्दों पर मतभेद होने की खबरें आई थीं।