5 Dariya News

कश्मीर में 70 फीसदी और झारखंड में 62 फीसदी मतदान

5 दरिया न्यूज

नई दिल्ली 25-Nov-2014

जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मंगलवार को अब तक का सबसे अधिक 70 फीसदी मतदान हुआ, जबकि झारखंड में 61.92 फीसदी लोगों ने मत डाले। अधिकारियों ने कहा कि अभी मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है। उप चुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी ने संवाददाताओं को यहां बताया कि जम्मू एवं कश्मीर में शांतिपूर्वक मतदान हुआ। उन्होंने कहा कि 70 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और अंतिम गणना तक इसमें दो फीसदी का इजाफा हो सकता है।उन्होंने कहा कि जिन निर्वाचन क्षेत्रों में आज मतदान हुआ है वहां पर 2008 के विधानसभा चुनावों में 64.97 फीसदी लोगों ने मत डाले थे, और इस साल हुए लोकसभा चुनावों में 52.63 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। 

उन्होंने कहा, "यह एक अच्छी वृद्धि है। इस बार मतदान प्रतिशत सबसे ज्यादा रहने की संभावना है।"झारखंड चुनाव के बारे में उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 13 निर्वाचन क्षेत्रों में 61.92 फीसदी मतदान हुआ है।उन्होंने कहा कि 2009 के विधानसभा चुनावों में इन निर्वाचन क्षेत्रों में 58 फीसदी मतदान हुआ था, और लोकसभा चुनावों में यह आंकड़ा समान था।