5 Dariya News

जनसेवा से जुडे कार्यों के लिए मैं स्वयं आपके गांवों का दौरा करूंगा : बिक्रम सिंह यादव

5 दरिया न्यूज

कोसली 24-Nov-2014

हरियाणा के सहकारिता राज्यमंत्री बिक्रम सिंह यादव ने कहा कि  मतदाताओं ने उन्हें चुनकर चंडीगढ़ भेजा है, लेकिन जनसेवा से जुडे कार्यों के लिए अब आपको चंडीगढ़ आने की जरूरत नहीं,बल्कि मैं स्वयं शिकायतों के निवारण के लिए आपके गांवों का दौरा करूंगा।सहकारिता राज्यमंत्री बिक्रम सिंह यादव ने कोसली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के दौरे के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सेवा करने के लिए वे एक मंत्री होने के साथ-साथ जनसेवक के रूप में कार्य करेंगे।उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार के कार्यकाल में कई विभागों के कार्यालय झज्जर शिफट हो गए थे,मगर उन्होंने स्वयं कृषि मंत्री औमप्रकाश धनखड़ से मिलकर कार्यालयों को कोसली में वापिस लाने का काम किया है। उन्होंने दोहराया कि जनस्वास्थ्य विभाग का कार्यालय वापिस कोसली में स्थापित करवा दिया गया है जबकि 1 दिसंबर 2014 से मार्किटिंग बोर्ड का कार्यालय भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर गांव मसीत में खाद के लिए बिक्री डिपो की व्यवस्था के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके अलावा बीडीपीओ जाटूसाना को निर्देश दिए कि वे गांव में गलियों,नालियों से संबंधित कार्यो के लिए एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय को भेजे,ताकि इन योजनाओं पर कार्य शुरू करवाया जा सके।  

उन्होंने कहा कि एक तो वे स्वयं सहकारिता मंत्री हैं और दूसरा उनकी धर्मपत्नी सुरेश देवी हैं जोकि जिला प्रमुख का दायित्व निभाते हुए आमजन की सेवा को समर्पित हैं। एक नहीं तो दूसरा आपकी सेवा के लिए अवश्य हाजिर रहेगा। उन्होंने  ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।सहकारिता राज्यमंत्री बिक्रम सिंह यादव ने कहा कि पिछले दस साल से एक पार्टी की सरकार होने के कारण भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था और यहां तक कि आम नागरिक छोटी सी समस्याओं को लेकर कार्यालयों के चक्कर लगाते रहते थे,मगर अब उन्हें दस साल से बिगड़ी व्यवस्था का ढांचा सुधारने के लिए कम से कम दस माह का समय चाहिए,ताकि ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं से संबंधित शिकायतों के मामलों में  अविलंब राहत पहुंचाई जा सके। उन्होंने ग्रामीणों से वादा किया कि नव वर्ष में सब कुछ बदला -बदला नजर आएगा। 

श्री यादव का ग्रामीणों ने गांवों में पहुंचने पर पगड़ी व फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। गांव दिदौली व मसीत में ग्रामीणों ने सहकारिता राज्यमंत्री बिक्रम सिंह व जिला प्रमुख सुरेश देवी का पगड़ी व शाल भेंट कर स्वागत किया। ग्रामीणों से मिले सम्मान का जिक्र करते हुए सहकारिता राज्यमंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि आप लोगों ने पगड़ी पहनाकर जो मान सम्मान दिया है,उसका सदैव आभारी रहूंगा और आपके सम्मान को कभी आंच नहीं आने दूंगा।कार्यक्रमों की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख सुरेश देेवी ने कहा कि चुनाव के समय ग्रामीणों ने उनको जो सहयोग दिया है,उसके लिए वे सदैव उनकी ऋणि रहेंगी। उन्होंने कहा कि गांवों में विकास के मामले में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी,समयानुसार सभी कार्यों को एक -एक करके पूरा किया जाएगा। उन्होंने सहयोग के लिए ग्रामीणों का आभार जताया।