5 Dariya News

किसानों को उनकी जमीन का असली मालिक बनाने में सर छोटू राम का महत्तवपूर्ण योगदान रहा : ओमप्रकाश धनखड़

5 दरिया न्यूज

भिवानी 24-Nov-2014

हरियाणा के कृषि, सिंचाई, पंचायत एवं पशुपालन मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने आज कहा कि किसान मसीहा दीनबन्धु रहबरे-आजम सर छोटूराम ने राजनीति में आते ही सबसे पहले किसानों को ऊपर उठाने का काम किया था तथा किसानों को उनकी जमीन का असली मालिक बनाने में सर छोटू राम का महत्तवपूर्ण योगदान रहा है।धनखड़ आज सर छोटूराम बाल विद्या मंदिर, दादरी जिला भिवानी में सर छोटूराम की 134वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सर छोटूराम किसानों को हमेशा कहते थे कि मेरे भोले भाले किसान एक तो तुम बोलना सीख लो और एक परखना फिर देखो कोई तुम्हे धोखा नहीं दे सकता। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के मार्गदर्शन में किसानों के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है, जो किसानों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में सार्थक सिद्ध होंगी। उन्होंने कहा कि दीनबन्धु ने शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़पन को दूर करने में भी अहम भूमिका निभाई थी। विद्यार्थियों को सर छोटूराम के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके सपनों को साकार करने की प्रतिज्ञा लेनी चाहिए। आज समाज में कई सामाजिक बुराईयां पनपने लगी हैं जिनको दूर करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।