5 Dariya News

अहीरवाल इलाके में लड़कियों के लिए कॉलेज व हॉस्टल की कमी है जिसे जल्द ही पूरा किया : राव नरबीर सिंह

5 दरिया न्यूज

गुडगांव 24-Nov-2014

हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी तथा लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़े) के मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि अहीरवाल इलाके में गुडग़ांव में लड़कियों के लिए कॉलेज व हॉस्टल की कमी है जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।उन्होंने ये विचार आज गुडगांव के बहरामरामपुर स्थित मोहर सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन के दीक्षांत समारोह में व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि आज 21वीं सदी शुरू हो चुकी है जिसमें पहली बार राजनीतिक क्रान्ति का आगाज़ हुआ है जिसकी शुरूआत युवाओं ने की है। उन्होंने कहा कि गुडग़ांव में शिक्षा के क्षेत्र में अनेको कार्य करने की जरूरत है। आज भी शिक्षण संस्थानों में लडक़ों की तुलना में लड़कियों की संख्या अपेक्षाकृत कम है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र स्तर पर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की है ताकि हमारे भारत वर्ष को स्वच्छ व निर्मल बनाया जा सके और इस अभियान को हम सभी को एक दूसरे के सहयोग से सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि यदि गुडग़ांव में किसी भी शिक्षण संस्थान, स्कूल व कॉलेज में शौचालय का निर्माण करवाना हो तो वे बेझिझक इसकी जानकारी उन्हे दे सकते है। 

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राव नरबीर ने कहा कि वे खुब मेहनत करें व अच्छे नंबरो से पास होकर देश को सशक्त बनाने मे अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि आज प्रतियोगिता का युग है और हमे अपनी रफ्तार को बढ़ाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी केवल डिग्री लेने तक ही सीमित ना रहे और अपना सहयोग भारत-निर्माण में दे।उन्होंने कहा कि स्व. राव मोहर ङ्क्षसह ने शिक्षा के महत्व को समझा और अपने जीवन काल में कई शिक्षण संस्थाएं स्थापित करवाकर प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा दिया। दीक्षांत समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नरबीर सिंह ने कहा कि स्व. राव मोहर सिंह आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है क्योंकि उनके द्वारा किए गए समाज कल्याण के अनेको कार्य उनकी विकास गाथा के  सूचक है। उन्होंने कहा कि स्व. राव मोहर सिंह ने उस समय मेंं शिक्षा के बीज बोए थे जब अहीरवाल के इस इलाके में एक भी शिक्षण संस्थान नहीं था। इतना ही नहीं समाज के हर वर्ग में समानता लाने तथा समाज से छुआछुत की कुप्रथा को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए भी उन्होंने सराहनीय कार्य किए।