5 Dariya News

स्कूलों में 22 जुलाई को बच्चों को दी जाएगी आयरन की गोली: शिव

5 दरिया न्यूज (जतीन बंसल)

कुरुक्षेत्र 20-Jul-2013

जिला सिविल सर्जन डा. शिवकुमार ने कहा कि जिला के सभी सरकारी स्कूलों में 6 से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को 22 जुलाई को आयरन की गोली दी जाएगी। सभी स्कूलों में हर सोमवार को ही आयरन की गोली दी जानी सुनिश्चित की गई है । सिविल सर्जन डा. शिवकुमार ने आज यहां बातचीत करते हुए बताया कि 10 सालों के टैस्ट के बाद ही 22 जुलाई से जिले के सभी सरकारी व मान्यता प्राप्त स्कूलों में छठी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को आयरन की गोली देने का अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयरन की यह गोली खाना खाने के बाद दी जानी चाहिए। विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए और घर जाकर 2 -3 बार नींबू पानी भी पीना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को चाय का फरहेज रखना होगा। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में मिडे मील नहीं दिया जा रहा है उन स्कूलों के विद्यार्थियों को आधी छुट्टी में खाना खाने के बाद आयरन की गोली लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में हर सप्ताह 1 साल तक आयरन की गोली दी जानी है। इसके अलावा गांव कल्याणी में वीरवार को विद्यार्थियों दी गई आयरन की गोली नियमानुसार गलत दी गई है। हालांकि सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य ठीक है। फिर भी विद्यार्थियों को आयरन की गोली देने का दिन सोमवार ही तय किया गया है। उन्होंने कहा कि आयरन की गोली से संबंधित कोई शिकायत मिलती है तो वह सीधा नोडल अधिकारी डा.मधु या फिर उनसे संपर्क कर सकता है।