5 Dariya News

सुरक्षाबलों ने घेरा संत रामपाल का आश्रम

5 Dariya News

बरवाला (हरियाणा) 16-Nov-2014

हरियाणा पुलिस के हजारों पुलिसकर्मी और सैनिक रविवार को बरवाला कस्बा स्थित विवादास्पद संत रामपाल के आश्रम परिसर के बाहर तैनात हैं। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 15 बटालियन, त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ)की पांच कंपनियां और हरियाणा पुलिस के करीब 10,000 जवान हिसार जिले के बरवाला कस्बे के पास स्थित सतलोक आश्रम परिसर के बाहर तैनात हैं।तनाव बढ़ता देख बरवाला कस्बा के करीब हिसार-चंडीगढ़ राजमार्ग बंद कर दिया गया है।हिसार पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने मीडिया को बताया, "हमने उन्हें (रामपाल) हिरासत में लेने और अदालत में पेश करने के पर्याप्त इंतजाम कर लिए हैं। हम ऑपरेशन की विस्तार से जानकारी नहीं दे सकते।"विवादास्पद संत रामपाल पर हत्या, भीड़ को उकसाने एवं अदालत की अवमानना का आरोप है। वह आश्रम परिसर में छिपे बैठे हैं। पिछली कई रातों से महिलाओं व बच्चों सहित हजारों अनुयायी उनकी गिरफ्तारी रोकने के लिए परिसर के बाहर डेरा डाले हुए हैं। रामपाल को सोमवार सुबह 10 बजे पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में पेश होने का निर्देश दिया गया है।