5 Dariya News

'मेक इन इंडिया' का हिस्सा बनें इंडोनेशियाई कंपनियां : नरेंद्र मोदी

5 Dariya News

नेपेडा 13-Nov-2014

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो से मुलाकात की और उन्हें राष्ट्रपति बनने की बधाई दी। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार, मोदी ने राष्ट्रपति विडोडो को चुनाव में मिली जीत और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने की बधाई दी।उन्होंने 'मेक इन इंडिया' पहल के बारे में बात की और इंडोनेशियाई कंपनियों को भारत आने का न्योता दिया।मोदी ने विडोडो को भारत आने का न्योता दिया। इससे पहले मोदी ने अपने रूसी समकक्ष दमित्रि मेदवदेव, फिलिपींस के राष्ट्रपति बेनिग्नो शिमियॉन कोजुओगको अकीनो तृतीय और चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग से मुलाकात की। उन्होंने नौवें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) को भी संबोधित किया। मोदी गुरुवार देर रात जी20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे और इसके बाद वह फिजी दौरे पर जाएंगे।