5 Dariya News

नरेंद्र मोदी को भारत-थाईलैंड संबंध मजबूत होने की उम्मीद

5 Dariya News

नेपेडा 12-Nov-2014

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों की आशा जताई। भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार मोदी ने चान-ओ चा से कहा, "मैं आपको थाईलैंड का प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई देता हूं। मुझे यकीन कि हमारे आपसी संबंध और ज्यादा मजबूत होंगे।"इससे पहले मोदी मलेशियाई प्रधानमंत्री नजीब तुन रजाक से भी मिले और मलेशियाई कंपनियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया।प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को 12वीं आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। साथ ही वह कई अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और कई राष्ट्रों और सरकारों के प्रमुखों से भी मुलाकात करेंगे।