5 Dariya News

क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में तम्बाकू निरोधक अधिनियम पर शिविर का आयोजन

5 दरिया न्यूज

धर्मशाला 17-Jul-2013

क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में तम्बाकू निरोधक अधिनियम 2003 के बारे में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्याशाला में चिकत्सको, अस्पताल कर्मचारियों व अन्य जनमानस को को.ट.पा.  2003 के बारे में डॉ राजेश सूद, जिला स्वास्थ्य अधिकारी काँगड़ा ने विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तम्बाकू के सेवन से 54 लाख लोग विश्व में असामियक मृत्यु के ग्रास हो जाते हैं, जिसमे से लग्भग 11 लाख भारतीय हैं.तम्बाकू के सेवन करने वाले व्यक्तियों में से आधे तम्बाकू के कारण ही स्वर्ग सिधारेगें व् उनके बच्चे अनाथ हो जायेंगे, तम्बाकू के धुंए में 60 से अधिक केंसर करने वाले रसायन पाए जाते हैं चबाने वाले तम्बाकू में 25 अति हानिकारक रसायन पाए जाते हैं. उन्होंने यह जानकारी भी दी कि एक सिगरट के सेवन से जिन्दगी के अनमोल 14 मिनट कम हो जाते हैं.

तम्बाकू के उत्पादों के कर से जहाँ सरकार को केवल 32 करोड़ की आमदनी होती है, वहीँ तम्बाकू के कारन होने वाले रोगों व् हानिकारक प्रभावों से भारत में प्रतिवर्ष 96 करोड़ की हानि होती है.उन्होने अपील की कि अगर आप अपने बच्चों और परिवार से प्यार करते हैं, तो बीडी सिगरट, खैनी को तालाक दे दो, क्योंकि तम्बाकू न पीने वाले लोग जिन्हें घर व् वातावरण में तम्बाकू के धुंए का परोक्ष रूप से सेवन करना पड़ता है, उन्हें भी केन्सर, दमा, दिल की बीमारी, गैस, गुर्दा फेल होना, व् नसों की कमजोरी, होने का ख़तरा बना रहता है. डॉ आर के शर्मा चिकित्सा अधीक्षक क्षेत्रीय अस्पताल ने को.ट.पा. 2003 के प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया. इस अवसर पर सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षक, ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.सभी ने इस अभियान को सुदृढ़ बनाने के लिए भरसक प्रयास करने का प्रण लिया.