5 Dariya News

पूर्व मंत्री के गाँव तियारा में सुविधाओं का टोटा

ग्रामवासियों ने सरकार से बरसाती पानी की निकासी की लगाई गुहार

5 दरिया न्यूज (अरविन्द शर्मा)

धर्मशाला 17-Jul-2013

कभी पूर्व पर्यटन मंत्री विजय सिंह मनकोटिया के गाम तयारा में सडकें गलियां नालिया इत्यादि एक दम चका चक हुआ करीं थीं । फिर मंत्री गए सरकारें बदलीं ओर इस ग्राम की सुध लेने वाल कोइ न रहा । इन सालों में बाज़ार के बीचों बीच 100 मीटर सीमेंट की सडक बिछाने के इलावा इस ग्राम को सरकार की ओर से कुछ भी विशेष नहीं मिला है ।इस बार की बरसात में आम जनता के घरों में सड़कों तथा नालिओं का पानी घुस रहा है । लोगों का भारी नुक्सान हो रहा है परन्तु शिकायत करने के बावजूद कोई भी सम्बंधित सरकारी विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा । बेतरतीव और गैर कानूनी तरीके से किये जा रहे निर्माण कार्य के कारण बारिश के पानी की निकासी जगह जगह से अवरुद्ध हो गयी है इसी कारण यह पानी अब घरों में घुसने लगा है । गाँव के एक वयो वृद्ध निवासी एवं पूर्व सैनिक कैप्टन आई डी अवस्थी ने कहा की गांव में कानूनी तरीके से चलने वालों की कहीं भी पूछ न है , पहुँच व् रसूख के दम पर हर कोई एक दूसरे के अधिकारों का हनन करने में कसार नहीं छोड़ रहा ऊपर से सरकारी महकमे हर तरफ से आँखे मूंदने लगें है । ऐसे में आम आदमी का जीना दूभर हो रहा है । गाँव के ही नेक चाँद, देवी राम ,झोंफु राम, शीला देवी ,केदार नाथ , मिलखी राम तथा रंजू देवी ने सरकार से गुहार लगी है की इस एतिहासिक गाँव की सुन्दरता कायम रखने के लिए यहाँ की सडको की सही देख भाल हो तथा बरसाती पानी की निकासी का कारगर इंतजाम किया जाये ।