5 Dariya News

समाज कल्याण की अनेक जन कल्याणकारी योजनाए लागू : हेमा शर्मा

5 दरिया न्यूज ( प्रशांत प्रवीण कौशिक)

इन्द्री/करनाल 16-Jul-2013

हरियाणा सरकार की ओर से समाज कल्याण विभाग के माध्यम से  विभिन्न पैंशन योजनाओं के तहत इन्द्री खंड में गत माह के दौरान 19 हजार 653 लाभपात्रों में लगभग एक करोड़ 27 लाख रूपये की राशि पैंशन के रूप में बांटी गई है। इनमें ग्रामीण क्षेत्र कें 17 हजार 880 लाभपात्रों में एक करोड़ 14 लाख 43 हजार 500 रूपये तथा नगरपालिका क्षेत्र के एक हजार 773 लाभपात्रों में 11 लाख 47 हजार 900 रूपये की राशि शामिल है।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए इन्द्री की एसडीएम हेमा शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने राज्य में समाज कल्याण की अनेक जन कल्याणकारी योजनाए लागू की हुई है। इन योजनाओं में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा पैंशन, असक्त पैंशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना तथा निराश्रित बच्चों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता राशि शामिल है। उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र  में दो हजार 398 लाभपात्रों को 500 रूपये प्रति माह की दर से एक लाख 99 हजार रूपये की राशि, 9 हजार 56 लाभपात्रों को 650 रूपये प्रतिमाह की दर से 58 लाख 86 हजार 400 रूपये तथा एक हजार 93 लाभपात्रों को 700 रूपये प्रतिमाह की दर से 7 लाख 65 हजार 100 रूपये की राशि पैंशन के रूप में बांटी गई है। इसी प्रकार नगरपालिका क्षेत्र में 208 लाभपात्रों को 500 रूपये प्रति माह की दर से एक लाख 4 हजार रूपये की राशि, 656 लाभपात्रों को 650 रूपये प्रतिमाह की दर से 4 लाख 26 हजार 400 रूपये तथा 106 लाभपात्रों को 700 रूपये प्रतिमाह की दर से 74 हजार 200 रूपये की राशि पैंशन के रूप में बांटी गई है।

उन्होंने बताया कि विधवा पैंशन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 3 हजार 592 लाभपात्रों को 750 रूपये प्रतिमाह की दर से 26 लाख 93 हजार रूपये की राशि तथा नगरपालिका क्षेत्र में 541 लाभपात्रों को 750 रूपये प्रतिमाह की दर से 4 लाख 5 हजार 750 रूपये की राशि पैंशन के रूप में वितरित की गई है। उन्होंने बताया कि लाडली सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 225 लाभपात्रों को 500 रूपये प्रतिमाह की दर से एक लाख 12 हजार 500 रूपये की राशि तथा नगरपालिका क्षेत्र में 32 लाभपात्रों को 500 रूपये प्रतिमाह की दर से 16 हजार  रूपये की राशि पैंशन के रूप में वितरित की गई है। इसी प्रकार निराश्रित बच्चों को दी जानी वाली वितीय सहायत योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 102 लाभपात्रों को 200 रूपये प्रतिमाह की दर से 20 हजार 400 रूपये की राशि तथा नगरपालिका क्षेत्र में 19 लाभपात्रों को 200 रूपये प्रतिमाह की दर से 3 हजार 800 रूपये की राशि पैंशन के रूप में बांटी गई है। इसी योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 335 लाभपात्रों को 400 रूपये प्रतिमाह की दर से एक लाख 34 हजार 800 रूपये की राशि तथा नगरपालिका क्षेत्र में 64 लाभपात्रों को 25 हजार 600 रूपये की राशि पैंशन के रूप में बांटी गई है।शर्मा ने आगे बताया कि  असक्त  पैंशन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 701 लाभपात्रों को 500 रूपये प्रतिमाह की दर से 3 लाख 50 हजार 500 रूपये की राशि तथा नगरपालिका क्षेत्र में 71 लाभपात्रों को 35 हजार 500 रूपये की राशि पैंशन के रूप में बांटी गई है। इसी योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 352 लाभपात्रों को 750 रूपये प्रतिमाह की दर से 2 लाख 64 हजार रूपये की राशि तथा नगरपालिका क्षेत्र में 69 लाभपात्रों को 51 हजार 750 रूपये की राशि पैंशन के रूप में बांटी गई है। उन्होंने बताया कि इसी योजना के तहत 18 वर्ष से कम आयु के असक्त बच्चों को दी जाने वाली पैंशन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 24 लाभपात्रों को 700 रूपयें प्रतिमाह की दर 16 हजार 800 रूपये तथा नगरपालिका क्षेत्र में 7 लाभपात्रों को 4 हजार 900 रूपये की राशि पैंशन के रूप में बांटी गई हैं। 

जिला समाज कल्याण अधिकारी बलजीत सिंह ग्रेवाल के अनुसार विभिन्न पैंशन योजनाओं के तहत दी जाने वाले राशि जिला में हर महीने 7 तारीख से पहले-पहले लाभपात्रों में वितरित की जाती है। उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना का लाभ लेने के लिए अब 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके व्यक्ति को सर्वे का इंतजार नहीं करना पडता बल्कि जिस दिन व्यक्ति 60 वर्ष का हो जाता है उसी दिन से वह वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना का लाभ लेने का हकदार बन जाता है। वह किसी भी कार्य दिवस में जिला समाज कल्याण अधिकारी व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय से निशुल्क फार्म प्राप्त कर सकता है। फार्म की सारी औपचारिकताए पूरी करने के बाद इन्हीं कार्यालयों में वापिस अपना आवेदन जमा करवाएं।