5 Dariya News

जनता की अदालत में बंसल दोषी: धवन

सी बी आई की क्लीन चिट भी नहीं धो सकेगी दाग

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ़ 14-Jul-2013

चंडीगढ़ शहर के सभी कालोनी निवासियों ने कालोनी नंबर 5 में एक विशाल रैली का आयोजन किया! इस अवसर पर कालोनी निवासियों ने चंडीगढ़ के महबूब नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री व भाजपा नेता श्री हरमोहन धवन को उनके जन्म दिवस के अवसर पर उनका जन्म दिन मनाने के साथ साथ गर्मजोशी से चंडीगढ़ शहर के लिए और कालोनी निवासियों के पुनर्वास एवं उनकी समस्याओं के समाधान और हमेशा उनके दुःख सुख में रात दिन कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया! इस अवसर पर कालोनी निवासियों ने केक काट कर और एक टन लड्डू बाँट कर अपनी ख़ुशी का इजहार किया, और फूलो के विशाल हार से श्री धवन को लाद दिया गया! इसी अवसर पर श्री हरमोहन धवन ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि मैं कालोनी वासी भाईओं से पूछना चाहता हूँ कि क्या आप समझते हो कि पवन कुमार बंसल रेल घूस काण्ड में निर्दोष है? लोगो ने हाथ उठा कर कहा कि इससे बड़ा कोई झूठ नहीं हो सकता, पवन बंसल ही वास्तविक दोषी है और वो इस अपराध से कभी मुक्त नहीं हो सकते! 

इसके बाद श्री धवन ने दूसरा सवाल पूछा कि पवन बंसल ने 14 वर्षो में क्या कोई विकास कार्य किया? लोगो ने हाथ उठा कर कहा कि उसकी तो उसके अफसर तक नहीं सुनते तो विकास कैसा, विनाश कहो साहब, विनाश! कालोनी वासी श्री धवन से ही उम्मीद लगाये बैठे है, कि केवल आप ही इस भ्रष्ट नेता से शहर को मुक्ति दिला सकते हो! सारा पंडाल सारा वातावरण "हरमोहन धवन जिंदाबाद,तुम जीओ हजारो साल" और "हरमोहन धवन आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ है” के नारों से गूंज उठा!इस अवसर पर कालोनी सैल के संयोजक अनिल दुबे ने कहा कि पवन बंसल ने परिवार का पोषण किया और शहर की जनता का और गरीब लोगो का शोषण किया!इसी अवसर पर रजाक मियां, राम संजीवन मिश्रा, और बाबा हामिद, अली मंडल अध्यक्ष स्वराज एवं दविंदर सिंह ओळख, राकेश सूद, पप्पू शुक्ला, अरबिंद  सिंह, नौशाद, सोनू शाह  और  संतोष शर्मा आदि ने नेताओं भी अपने-2  विचार रखे एक ही बात कही कि भारी संख्या में जो जन सैलाब उमड़ा है,उसे देख कर ये लगता है कि कांग्रेस के दिन अब लद चुके है!