5 Dariya News

कालोनाइजरों को अपनी कालोनियां रैगुलर करवाना जरूरी

5 दरिया न्यूज (राधेश्याम)

जीरकपुर 12-Jul-2013

क्षेत्र मे अनधिकृत कलौनियां काटने वाले कलोनाइजरों को अपनी कलोनियां रैगुलर करवानी जरूरी हो गई है। कलोनियों को रैगुलर करवाने के लिए सरकार द्वारा एक नीति तैयार की गई है जिस के तहत फीस भर कर कलोनियां रैगुलर करवाई जा सकेगीं। 60 दिनों के अंदर कलोनियां स्थाई ना करवाने वाले कलोनाइजरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आज नगर कौंसिल की मासिक बैठक के दौरान क्षेत्रिय विधायक व मुख्य संसदीय मंत्री एन.के.शर्मा ने इस सम्बंधी जानकारी देते बताया कि सरकार द्वारा तय नीति अनुसार साल 2007 से पहले कालोनी काटने वाले कालोनाइजरों को दो लाख रूपए प्रति एकड के हिसाब से फीस जमा करवानी पडेगी जब्कि 2007 से लेकर अभी तक कालोनी काटने वाले कालोनाइजरों के लिए 12 लाख रूपए प्रति एकड के हिसाब से फीस रखी गई है। इसके अलावा प्रत्येक प्लाट के लिए 400 रूपए प्रति गज फीस रखी गई है। 

उन्होने बताया कि बनती फीस का 25 प्रतिशत हिस्सा कालोनाइजरों को तुरंत जमा करवाना पडेगा जब्कि बाकी रहती फीस दो साल की बराबर किश्तों मे जमा करवाई जा सकेगीं। उन्होने कहा कि यदि कोई कालोनाइजर तय समय मे अपनी कालोनियां रैगुलर नही करवाता तो उसके खिलाफ ना सिर्फ कानूनी कार्रवाई की जाएगी बल्कि उसे ब्लैक लिस्ट भी कर दिया जाएगा जिससे वो पूरे पंजाब मे अपना व्यापार ना कर सके। श्री शर्मा अनुसार नगर कौंसिल की सीमा से 18 किलोमीटर तक यह नीति मानी जाए। नगर कोंसिल के अंदर अनधीकृत कलौनियों को स्थाई करवाने के लिए फीस नगर कौंसिल के दफ्तरों मे जमा होगी जब्कि नगर कौंसिल के बाहर बनी कलोनियों के लिए फीस गममाडा के दफ्तर मे जमा करवाई जा सकेगी। कालोनाइजरों पर नजर रखने के लिए उपमंडल अधिकारी,डिप्टी डायरेक्टर व ई.ओ पर आधारित एक एस.आई.टी तैयार की जाएगी जो इन कालोनियों के साल 2007 से पुराने होने या अन्य दावों पर नजर रखेगी। उन्होने कहा कि यदि कोई कालोनाइजर अपनी कालोनी रैगुलर नही करवाता तो उस कालोनी के निवासी अपने अपने प्लाटों की फीस जमा करवाकर अपने प्लाट रैगुलर करवा सकते हैं। उन्होने कहा कि अधिकारियों को ही यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य मे कोई अनधीकृत कालोनी ना काटी जाए। इस मामले मे लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को जवाबदेह बनाया जाएगा व उनके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। बैठक मे सभी मतों को प्रवानगी दी गई इस अवसर पर नगर कौंसिल के प्रधान कुलविंदर सोही,पार्षद मनीषा मलिक,अजायब सिंह,परमजीत कौर सोढी,धरमेन्द्र शर्मा,हरप्रीत कौर,हरप्रीत सिंह,हरदेव कौर मांगट,गुरमुख सिंह,जगतार सिंह टिवाणा,शाीला देवी,शकुंतला आर्या के अलावा नगर कांसिल के दोनों कार्यकारी अधिकारी उपस्थित थे।