5 Dariya News

नरेंद्र मोदी 3 देशों के दौरे पर रवाना

5 Dariya News

नई दिल्ली 11-Nov-2014

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को तीन देशों म्यांमार, ऑस्ट्रेलिया और फिजी के दौरे पर रवाना हुए। मोदी 10 दिन के विदेश दौरे पर हैं और वह सबसे पहले म्यांमार की राजधानी ने पे डॉ पहुंचेंगे, जहां वह दक्षिणपूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान)-भारत शिखर सम्मेलन में आसियान के नेताओं से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री 12-13 नवंबर को पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे, जिसमें आसियान और भारत के अलावा सात अन्य देश में भी शामिल हैं। मोदी इसके बाद 15-16 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहेंगे,जब वह ब्रिस्बेन में जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री 19 नवंबर को फिजी का भी दौरा करेंगे। मोदी तीन देशों के दौरे पर 40 से अधिक नेताओं से मुलाकात करेंगे और चीन, जर्मनी, ब्रिटेन और दक्षिण कोरिया के नेताओं के साथ 20 द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।