5 Dariya News

गावों में 100-100 गज के प्लाट कटे हैं उनको विकसित किया जाए : उपायुक्त रेनू एस फुलिया

5 दरिया न्यूज (प्रशांत कौशिक)

करनाल 11-Jul-2013

उपायुक्त रेनू एस फुलिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन गावों में 100-100 गज के प्लाट कटे हैं उनको विकसित किया जाए तथा जिन गांवों में प्लाटों की रजिस्ट्री नहीं है, उन गांवों में प्लाटों की शीघ्र रजिस्ट्री करवाकर उन्हें कब्जा दिया जाए।उपायुक्त आज पंचायत भवन के सभागार में जिला राजस्व अधिकारी व पंचायत अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि जिले के कुछ गांव ऐसे हैं, जहां पर 100-100 गज के प्लाट तो कटे हैं परंतु पात्र लोगों को अभी तक उनपर कब्जा नहीं दिया गया है। कुछ गांव ऐसे हैं जिनमें कोई विवाद नहीं है और न ही कोर्ट केस है वहां अभी तक रजिस्ट्री नहीं हुई है, ऐसे गांव में शीघ्र रजिस्ट्री करवाने के लिए खंड विकास पंचायत अधिकारियों को लिखा गया है व इस पर शीघ्र कार्यवाही करें। उपायुक्त ने खंड विकास पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांवों के जोहडों के पानी की निकासी भी सुनिश्चित करें, जरूरत पडने पर सिंचाई विभाग से प प लेकर जोहडों का पानी निकालें।    

उन्होंने सभी खंड विकास पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन गांवों में स्ट्रीट लाईटें लगी हैं, उन गांवों में लगी लाईटों की स्थिति व सं या की सूची शीघ्र भेजें। उपायुक्त ने नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बारिश के मौसम को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्र के नाले-नालियों की सफाई शीघ्र करें, ताकि पानी की निकासी ठीक प्रकार से हो सके।उपायुक्त ने निर्देश दिए की तहसीलदार, नगरपालिका सचिव अपनी रिकवरी समय से करें तथा खंड विकास पंचायत अधिकारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी अपने-अपने कार्यों को समय से निपटाएं। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डा. चन्द्रशेखर, एस.डी.एम. असंध, एस.डी.एम. करनाल सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।