5 Dariya News

ओमप्रकाश धनखड़ ने पशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया

5 Dariya News

झज्जर 08-Nov-2014

हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने आज झज्जर में पशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया और इस दौरान चिकित्सालय में ड्यूटी पर नियुक्त पशु चिकित्सक व प्रयोगशाला में अल्ट्रासाउंड मशीन के ऑपरेटर के गैर-हाजिर पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मोबाइल एंबुलेंस सेवा को भी शुरू करने के निर्देश भी दिए। धनखड़ ने आज झज्जर में लोगों की समस्याएं भी सुनी व मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनकी समस्याएं के निपटान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसाधारण की समस्याओं के प्रति अधिकारियों को जवाबदेह बनाया जाएगा और इसके लिए हर सप्ताह पुरानी समस्याओं की समीक्षा भी की जाएगी। धनखड़ आज झज्जर में जनसमस्याएं सुनने के उपरांत संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने से लोगों की उम्मींदे बढ़ी हैं और इन उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए सभी सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे। जनसाधारण की समस्याओं का निराकरण व्यवस्था के अनुरूप किया जाएगा, इसमें किसी के हित प्रभावित नहीं होंगे। 

केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में लोगों को एक बदलाव नजर आएगा। जनसमस्याएं सुनते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो आपके स्तर के कार्य हैं, उनका तत्परता से निपटारा करें ताकि लोगों को अपने कार्यों के लिए अनावश्यक कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े।कृषि मंत्री ने आज झज्जर स्थित सरकारी बीज बिक्री केंद्र का निरीक्षण किया और मौके पर उपस्थित किसानों से बीज केंद्र पर मिलने वाली सुविधाओं का फीडबैक भी लिया। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र पर खाद व बीज के उपलब्ध स्टॉक की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग शीघ्र ही ऐसी नीति बनाने जा रहा है, जिसके तहत कृषि सीजन से तीन महीने पहले ही किसानों की मांग के अनुरूप बीज, खाद आदि की आपूर्ति की जाएगी ताकि सीजन के समय किसानों को संबंधित बीज-खाद की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।