5 Dariya News

हरियाणा प्रदेश में कृषि व्यवसाय घाटे का सौदा न रहे :ओम प्रकाश धनखड़

5 Dariya News

जुलाना 08-Nov-2014

हरियाणा प्रदेश में कृषि व्यवसाय घाटे का सौदा न रहे, इसके लिए प्रदेश के हर खेत में पर्याप्त सिंचाई पानी पहुंचाया जाएगा और यह कार्य आगामी पांच वर्षो में हर हाल में पूरा किया जाएगा। प्रदेश में पानी की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो बस पानी के सही वितरण की। इसके लिए राज्य सरकार प्राथमिकता के आधार पर सकारात्मक प्रयास करेगी।हरियाणा के कृषि एवं सिंचाई मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने यह बात शनिवार को जुलाना में आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने एक अच्छी सरकार का चुनाव बड़ी उम्मीदों के साथ किया है। जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी वर्गो के कल्याण के लिए अनेक नई कल्याणकारी योजनाएं लागू की जाएगीं। उन्होंने किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि कृषि व्यवसाय को मुनाफे का सौदा बनाने के लिए सरकार द्वारा सकारात्मक प्रयास किए जाएंगें ताकि किसानों की स्थिति को आर्थिक एंव सामाजिक दृष्टि से मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसान नई कृषि तकनीक अपनाएं और अपने कृषि उत्पाद को बेचने के लिए मंडी मैनेजमेंट की ओर भी ध्यान दें। इस कार्य के लिए युवा पीढ़ी को आगे आने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को भ्रमित किया जा रहा है कि सरकार द्वारा धान के निर्यात पर रोक लगा दी गई हैं, उन्होंने इसको कोरी अफवाह बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा धान के निर्यात पर कोई रोक नहीं लगाई गई है बल्कि अब तक 18 लाख टन धान का निर्यात हो चुका है। उन्होंने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनको फसलों के दाम दुनिया के किसी भी देश के किसान से कम नहीं बल्कि अधिक दिए जाएंगें। 

कृषि मंत्री ने किसानों से अपील की कि वे फसल की कटाई इस प्रकार से करें कि इसके भूसे को चारे के रूप में भी प्रयोग में लाया जा सके। गेंहू एंव धान के फाने न जलाएं। इनके जलाने से एक तरफ जहां चारा संकट पैदा होता है वहीं जमीन की उर्वरा शक्ति को बनाए रखने वाले जीवाणु भी खत्म हो जाते है। जिससे कृषि उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने किसानों को यह भी सलाह दी कि वे गेंहू धान की बजाए अपने खेत में बागवानी की कृषि को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए ड्रिप सिस्टम लगाने पर 70 प्रतिशत अनुदान तथा सोलर सिस्टम लगाने पर 30 प्रतिशत अनुदान सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बागवानी के महत्व के बारे में किसानों को विस्तार से बताया और कहा कि अगर वे फसल प्रबंधन एवं बिक्री प्रबंधन करने के बारे में ध्यान दें तो कृषि क्षेत्र मुनाफे का सौदा बन सकता है। उन्होंने साथ ही कहा कि इसके लिए राज्य सरकार द्वारा भी किसानों को पूरी सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।