5 Dariya News

पूरे पांच साल जनता की सेवा में लगाएंगे -मनोहर लाल खट्टर

5 Dariya News (प्रवीण कौशिक)

करनाल/घरौंडा 08-Nov-2014

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही जनता के सामने श्वेत पत्र जारी करेगी ताकि जनता को पता चले कि पिछले सालों में पूर्व की सरकार ने विकास के कितने कार्य किये है। वे आज स्थानीय पंचायत भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने यहां से विधायक बनाने पर स्थानीय जनता का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि जो योजनाएं चल रही है या जो योजनाएं बनेगी उनमें जनता की सहभागिता होना जरूरी है। जनता से पांच साल का संदेश मिला है। पूरे पांच साल जनता की सेवा में लगाएंगे।  इसके लिए जनता को भी जागरूक किया जाएगा। प्रेस द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे एक दिन का कार्य नही बल्कि पांच साल की योजनाएं देखनी है, जिससे जनता को लाभ मिल सकें। पत्रकारों के एक प्रश्न के जवाब में कहा कि केंद्र सरकार में मंत्री मंडल का जो विस्तार होने जा रहा है, उसमें हरियाणा से किसे प्रतिनिधित्व मिलेगा ,यह केन्द्र पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि हाईवे प्लानिंग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए है कि वे नये प्लान के साथ काम करे और जनहित की नई योजनाओं को अमलीजामा पहनाएं।मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी सरकार बने 10 दिन ही हुए है और 10 दिन व 10 साल में बहुत अन्तर होता है इसलिए हर काम को बारीकी से जांच पडताल करके ही आम जनता के हित में कार्य करवाया जाएगा। आर्थिक व्यवस्था का भी अध्ययन किया जाएगा। एक प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि पेंशन लेने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार की जा रही है जो व्यक्ति पात्र होगा उसे समय पर पेंशन मिलेगी तथा जो व्यक्ति गलत पेंशन ले रहा है उस पर कार्यवाही की जाएगी। करनाल में पेंशन घोटाले संबंधी विषय पर प्रेस द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के एक जवाब में कहा कि कल्पना चावला मेडिकल कालेज में हर जरूरी चीज मुहैया हो इसके लिए पूरे प्रयास किए जाएगें। उन्होंने कर्मचारियों के बारें में बोलते हुए कहा कि उनके हित का पूरा ध्यान रखा जाएगा।इस अवसर पर खाद्य एवं आपूर्ति राज्यमंत्री कर्णदेव काम्बोज, असंध के विधायक बख्शीश सिंह विर्क, उपायुक्त बलराज सिंह,पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग, नगराधीश ममता शर्मा, मेयर रेणू बाला गुप्ता, बीजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक सुखीजा, सीनियर डिप्टी मेयर कृष्ण गर्ग, बीजेपी नेताओं में जगमोहन आनन्द, चन्द्र प्रकाश कथुरिया, दीपक धवन,अनिल गुलाटी,यशपाल ठाकुर भी उपस्थित थे।