5 Dariya News

कन्या भ्रूण हत्या की घटनाएं चिंता का विषय है: हरविन्द्र कल्याण

स्वच्छता रैली को भी हरी झंडी दिखाई

5 Dariya News (प्रवीण कौशिक)

घरौंडा 07-Nov-2014

गांव बरसत के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय में आयोजित कार्यक्रम में घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या की घटनाएं चिंता का विषय है। हम ऐसा समाज बनांए जिसमें न कन्या भ्रूण हत्या हो तथा न ही लडकियों को मरने के लिए मजबूर होना पडे। विधायक ने स्कूल के बच्चों द्वारा निकाली गई स्वच्छता रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल धर्मवीर सिंह तथा सरपंच सुनिता दुरेजा व सूरज प्रकाश दुरेजा न की। मंच संचालन पंजाबी अध्यापक नरेश सैनी ने किया।विधायक कल्याण ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए लडकियों को शिक्षित करना जरूरी है। पढी-लिखी लडकी मां-बाप पर बौझ नही बनती तथा जरूरत पडने पर परिवार की जिम्मेदारी भी उठा सकती है। इसलिए लडकियों को स्कूल में अवश्य भेजना चाहिए। उन्होने स्कूल में पौधा लगाया तथा स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होने बच्चों व ग्रामीण से स्वच्छता अभियान में बढ-चढकर हिस्सा लेने का आह्वान किया। इतिहास प्रवक्ता सुशील चौहान की अगुवाई में बच्चों ने कन्या भ्रूण हत्या पर गीत प्रस्तुत किया। विधायक ने स्काउट व गाइड के बच्चों को प्रंशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रिंसिपल धर्मवीर सिंह ने स्कूल में पहुंचने पर विधायक का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर मुख्याध्यापक रणबीर सिंह, प्राध्यापक राजेश कुमार, सुनील राणा, पूर्व सरपंच सुरेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र, मुकेश शर्मा, बलबीर सिंह प्रीतभ धीमान, साहब सिंह पहलवान, प्रीति चतुर्वेदी, मोहन लाल, कुलदीप व हिमांशु आदि उपस्थित रहे।