5 Dariya News

जम्मू एवं कश्मीर चुनाव : पहले चरण के नामांकन का आखिरी दिन

5 Dariya News

जम्मू 05-Nov-2014

जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए नामांकन का आखिरी दिन बुधवार को है। सूत्रों के अनुसार, कई वरिष्ठ मंत्री और राजनेता बुधवार को नामांकन करेंगे। राज्य में पांच चरणों के तहत होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 15 सीटों पर मतदान 25 नवंबर को होगा। इनमें जम्मू क्षेत्र के बनिहाल, रामबन, इंद्रवाल, किश्तवाड़, डोडा, भद्रवाह और लद्दाख क्षेत्र के लेह, नुब्रा, करगिल व जांस्कर तथा कश्मीर घाटी के कंगन, गांदेरबल, सोनावरी, बांदीपोरा व गुरेज सीट शामिल हैं।नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) पार्टी के जिन मौजूदा मंत्रियों और सांसदों के बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की संभावना है, उनमें कंगन से मियां अल्ताफ अहमद, सोनावरी से मुहम्मद अकबर लोन, किश्वाड़ से सज्जाद किछलू, गुरेज से नजीर गुरेजी और जांस्कर से फिरोज अहमद के नाम शािमल हैं।

इसके अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नवांग रिगजिन जोर के लेह, अब्दुल मजीद वनी के डोडा और विकर रसूल के बनिहाल से चुनाव लड़ने की संभावना है।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनावों के लिए अब तक 49 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। इनमें गांदेरबल से शेख रशीद, करगिल से अब्दुल अजीज, बांदीपोरा से अब्दुल रहमान टेकरी और जांस्कर से स्लान्जीन लाक्पा मैदान में हैं।राज्य में इस साल 10,005 मतदान केंद्रों पर 72 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।