5 Dariya News

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा अंतर अनुशासनात्मक समितियों का गठन

5 दरिया न्यूज

शिमला 08-Jul-2013

हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज यहां कहा कि सतलुज, पब्बर, ब्यास और रावी इत्यादि नदी तटों के निरीक्षण के लिए बोर्ड ने अंतर अनुशासनात्मक समितियों का गठन किया है ताकि मलबे की उचित निपटान सुनिश्चित बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि भारी बारिश एवं बाढ़ की स्थिति में नदी तटों पर डाला गया मलबा भारी नुकसान कर सकता है।उन्होंने कहा कि यह समितियां मलबा उत्पन्न करने वाली इकाइयों और अन्य गतिविधियों का निरीक्षण करेंगी तथा मलबा फैंके जाने वाले स्थानों के स्थायीत्व और सुरक्षा मानकों को भी देखेंगी। यदि आवश्यक हुआ तो यह समितियां कार्रवाई के लिए संस्तुति भी करेंगी। समितियां सात दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी।

श्री पठानिया ने कहा कि यह समितियां जल विद्युत परियोजनाओं और उन सभी इकाइयों का निरीक्षण करेंगी जो नदी तटों पर मलबा डालते हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण समय में उत्पन्न मलबा और जल विद्युत परियोजनाओं और अन्य इकाइयों के कारण उत्पन्न मलबा एक बड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा कि ऐसी सभी इकाइयों को उपयुक्त इंजीनियरिंग संरचनाएं अपनानी चाहिएं ताकि निर्माण एवं अन्य प्रकार के मलबे को उचित प्रकार से एकत्र किया जा सके। डंपिंग स्थलों का समुचित अनुश्रवण कर यह जांचा जाना चाहिए कि क्या यह स्थल पानी के तेज बहाव, भूमि दबाव और भू-क्षरण को सह सकते हैं या नहीं।पठानिया ने कहा कि प्रदेश में जल विद्युत विकास एक मुख्य क्षेत्र है और इस क्षेत्र का सतत दोहन करना आवश्यक है।