5 Dariya News

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कृष्ण बेदी को पदभार ग्रहण करवाया

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ़ 30-Oct-2014

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास तथा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री कृष्ण बेदी को आज स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हरियाणा सिविल सचिवालय स्थित कार्यालय में जाकर पदभार ग्रहण करवाया और अपनी शुभकामनाएं दी।पदभार ग्रहण करने के उपरांत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण बेदी ने कहा कहा बहुत लम्बे समय के बाद हरियाणा को बहुत ही गतिशील मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मिले हैं और प्रदेश की जनता की आशाओं के अनुरूप राज्य सरकार उनकी अगुवाई में कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पिछले 10 सालों से विशेष क्षेत्र को छोडक़र अन्य क्षेत्रों को हाशिये पर रखा गया है, उससे लोगों में गुस्सा और कुण्ठा थी, लेकिन अब आने वाले समय में जनता के विश्वास के अनुरूप सभी वर्गों और क्षेत्रों का समान विकास किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का मंत्रिपरिषद विकास के मामले में किसी भी वर्ग और क्षेत्र की अनदेखी नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश का व्यापारी, कर्मचारी, बेरोजगार युवक, किसान, महिला, दलित आदि सभी के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी और सम्पूर्ण विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी 5 नवम्बर को मंत्रिपरिषद की होने वाली बैठक में कई योजनाओं पर मोहर लगेगी।राज्य मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'सबका साथ-सबका विकास नारा दिया है और इसी के चलते आगामी एक नवंबर को हरियाणा सरकार संपूर्ण स्वच्छता अभियान की शुरूआत करने जा रही है, जो आगे चलकर आंदोलन का रूप लेगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान हालांकि एक सप्ताह तक चलेगा परंतु इसे आगे भी जारी रखा जाएगा।