5 Dariya News

छठ पूजा के लिए महाराजा अज्ज सरोवर पर उमड़ा आस्था का सैलाब

धूमधाम से संपन्न हुआ आस्था का महापर्व छठ पूजा,

5 दरिया न्यूज ( ललिता शर्मा )

खरड़ 29-Oct-2014

लोक आस्था और विश्वास का महापर्व छठ स्थानीय प्राचीन महाराजा अज्ज सरोवर में धूमधाम से मनाया गया। गुरुवार सुबह 6.00 बजे सूर्य देव के उगते ही लोगों ने अर्घ्य दिया। इसके लिए महाराजा अज्ज सरोवर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पिछले 36 घंटे से अन्न और जल लिए बिना ही छठ मइया की उपासना कर रहे व्रतियों ने पारण किया और व्रत संपन्न हुआ। इस अवसर पर युवा समाजसेवी राधे सोनी अपने संदेश में संबोध्ति करते हुए कहा छठ पूजा का यह पावन पर्व हम सभी को एक हो जाने का संदेश देता है। छठ मईया से हम सभी की यही प्रार्थना है कि सब के जीवन में खुशहाली,तंदरूस्ती व संतोष हमेशा बना रहे। भारत वर्ष में सदियों से अनेकों त्योहार मनाए जाते आ रहें हैं। जो कि हमें आपसी एकता व सोर्हादता बनाए रखने का संदेश देते हैं । इसके पहले गुरुवार तड़के दो बजे से ही श्रद्धालु महाराजा अज्ज सरोवर पर पहुंचने लगे थे । यह दृश्य अलौकिक था। इस अवसर पर पूरे घाट का वातावरण छठ मइया के गीतों से गुंजायमान होता रहा। सरोवर के अंदर छठ माता और भगवान भास्कर, माता भगवती, शिव जी की प्रतिमा स्थापित है। वहां औरतें, बूढ़े, बच्चे सभी उत्साहित दिखे। । पूरा घाट रोशनी से जगमग कर रहा था। इस अवसर पर मिथिला छठ महापर्व समिति खरड़ द्वारा आयोजित समारोह में आए हुए सभी श्रृद्वालुओं के लिये विशेष भंडारे का प्रबंध किया गया था।