5 Dariya News

परमाणु समझौता महीने भर में संभव : हसन रूहानी

5 दरिया न्यूज

तेहरान 28-Oct-2014

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि तेहरान तथा छह विश्व शक्तियों के बीच अंतिम परमाणु समझौता एक महीने के अंदर हो सकता है। प्रेस टीवी की रपट के मुताबिक, सोमवार को तेहरान में नॉर्वे के राजदूत ओडिशी नॉरहेम के साथ एक बैठक में रूहानी ने कहा कि बीते वर्ष पी5प्लस1 समूह (अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस, चीन तथा जर्मनी) के साथ परमाणु वार्ता के दौरान ईरान ने सकारात्मक कदम उठाए हैं। रूहानी ने कहा, "यदि ईरान के साथ वार्ता में हिस्सा ले रहे अन्य पक्ष भी आवश्यक राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाते हैं, तो एक महीने के अंदर व्यापक समझौता संभव है।"उन्होंने जोर देकर कहा कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है और भविष्य में भी रहेगा।उन्होंने कहा कि ईरान को परमाणु ऊर्जा का शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करने का अधिकार है और अंतिम समझौते से तेहरान के यूरोपीय संघ के सभी सदस्यों के साथ संबंधों में विस्तार होगा।